featured देश बिहार राज्य

तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर आरोप कहा, कैमरा लगवाकर हमारे घर की कर रहे हैं जासूसी

गरकपरक तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर आरोप कहा, कैमरा लगवाकर हमारे घर की कर रहे हैं जासूसी

नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच चल रही गहमा-गहमी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लालू यादव के छोटे बेटे ने अब सीसीटीवी कैमरे को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि नीतीश ने अपने घर पर जानबूझकर उसी तरफ कैमरा लगाया है जहां से वह हमपर नजर रख सकें।

गरकपरक तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर आरोप कहा, कैमरा लगवाकर हमारे घर की कर रहे हैं जासूसी

ट्वीट कर किया वार

इसे लेकर उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके एक फोटो शेयर की है। तेजस्वी ने लिखा, ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का घर तीन तरफ से सड़क और चौथी तरफ से नेता प्रतिपक्ष के घर से घिरा हुआ है। लेकिन सीएम को केवल उसी दीवार की सीमा पर सीसीटीवी लगाने की जरूरत क्यों पड़ी जिस तरफ उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी का घर है? कोई उन्हें बता दे कि इस तरह की हरकतें व्यर्थ साबित होंगी।’

इससे पहले भी घेर चुके है 

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला किया हो। इससे पहले उन्होंने नीतीश पर हमला करते हुए कहा था कि जैनुल को जिंदा जलाने वाले दंगाईयों को सरकार ने अभी तक इसलिए नहीं पकड़ा है ताकि वे किसी और को जिंदा जला सके।

उन्होंने यह भी कहा कि कुमार चुनाव से पहले सांप्रदायिक माहौल बनाकर नोट पाना चाहते हैं। मंगलवार को उन्होंने जैनुल को जिंदा जलाने के बहाने गठबंधन टूटने को लेकर नातीश पर निशाना साधते हुए लिखा था, ‘जनादेश चोर सांप्रदायिक मुख्यमंत्री की अंतरात्मा महागठबंधन में इसलिए घुट रही थी क्योंकि हमारे रहते उन्हें किसी को जिंदा जलवाने और सांप्रदायिक दंगे प्रायोजित करवाने की छूट नहीं थी। हमने दंगाईयों के नकेल डाल रखी थी। गोडसे के उपासक सीएम की नैतिकता अब मजे में है क्योंकि संघी संग है।’

Related posts

नोटबंदी के बाद जन धन खातों में 21,000 करोड़ रुपये जमा

bharatkhabar

दिल्लीः सामूहिक बलात्कार की शिकार पीड़िता पर पुलिस डाल रही समझौते का दबाव

mahesh yadav

Maharashtra: महाराष्ट्र के 12वीं क्लॉस की केमिस्ट्री का पेपर हुआ लीक, कोचिंग टीचर

Rahul