featured बिहार

तेजस्वी ने फिर बोला बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला, RSS के सामने आत्मसमर्पण करने का लगाया आरोप

बिहार 4 तेजस्वी ने फिर बोला बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला, RSS के सामने आत्मसमर्पण करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली: RJD नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार पर RSS के सामने आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाया है। साथ ही राजद नेता ने बिहार के मुख्यमंत्री को नीति, सिद्धांत विहीन बताया है। सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर राजद नेता ने लिखा है, “नीतीश कुमार जी ने पूरी तरह से आरएसएस-भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने तब CAA,NPR,NRC पर केंद्र को समर्थन देने के बावजूद बात भी नहीं की थी और अब आरक्षण नीति के ख़त्म करने पर भी घातक रूप से चुप है।

बता दें कि तेजस्वी यादव ने लिखा है,”वे एकमात्र ऐसे नेता हैं जिनके पास कोई नीति, सिद्धांत और विचारधारा नहीं है लेकिन केवल एक ही उद्देश्य है। वो अब थक कर लक्ष्यहीन और अदूरदर्शी हो चुके है। 60 फ़ीसदी युवा आबादी वाले राज्य में विकास और नए विकसित बिहार का कोई लक्ष्य, सपना और रोडमैप नहीं है। राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता ने सवाल उठाते हुए लिखा है “आख़िर कब तक हम पिछड़ा और ग़रीब राज्य रहेंगे? अब तो केंद्र और राज्य दोनों जगह एक ही गठबंधन की सरकारें है? 15 वर्ष शासन करने के बाद भी ये लोग क्यों नहीं बताते कि बिहार को कैसे आगे बढ़ायेंगे?

Related posts

दीवाली से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया तोहफा, बढ़ाया 4% DA

Rahul

श्रिया पिलगांवकर चाहती हैं फिल्म बनाना

Trinath Mishra

देश में सबसे धीमी रफ्तार से चल रहा जयपुर मेट्रो का काम….

Breaking News