featured देश

तेजस के पहले सफर में ही हुआ ऐसा हादसा

tejas1 1 तेजस के पहले सफर में ही हुआ ऐसा हादसा

मुंबई। विमान से भी ज्यादा सुविधा वाली तेजस ट्रेन में पहले ही सफर में ऐसा हादसा हुआ हैं जिसकी कोइ कल्पना भी नही कर सकता। पहलें ही सफऱ में सैकड़ों हेडफोन्स गायब हो गये वही सीटों के साथ लगी एलसीडी स्क्रीन पर स्कैच भी नजर आए।

tejas1 1 तेजस के पहले सफर में ही हुआ ऐसा हादसा

गोवा से मुंबई लौटते वक्त इस ट्रेन के कोच और टॅायलेट्स में गंदगी की शिकायतों आई बताते चले कि टी-कॅाफी वेंडिग मशीन, मैंगजीन्स और वाइ-फाई जैसी कई फैसिलिटीज से लैस ट्रेन को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने 22 मई को हरी झंडी दिखाई थी। रेलवे ने पहली तेजस ट्रेन को मुंबई से गोवा के बीच शुरु किया हैं।

तेजस ट्रेन की विशेषताए….
मेट्रो जैसे ऑटोमैटिक डोर
बायो वैक्यूम टायलेट
फायर-स्मोक डिटेक्शन
सप्रेशन सिस्टम
सीटे खास लेदर की
टचस्क्रीन कंट्रोल वाले एलईडी टीवी की व्यवस्था
सेंसर युक्त टचलेस वॉटर टेप व सोप डिस्पेंसर
हैंड ड्रायर नई डिजाइन के डस्टबिन,
सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, कॉल बेल, डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड व जीपीएस
पैसेंजर इंफारमेशन डिस्प्ले सिस्टम,
इंटीग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले,
स्नैक टेबल, यूएसबी बेस्ड चार्जिंग के अलावा एक्जिक्यूटिव क्लॉस में गैस स्प्रिंग
टीवी व कॅाफी वेंडिग मशीन
पढ़ने के लिए पत्र-पत्रिकाओं की सुविधा।

 

सृष्टि विश्वकर्मा..

Related posts

पुलिस ने सरपंचपति से मारपीट कर सड़क पर फेंका, पीड़ित ने लगाया पैसें मांगने का आरोप

Trinath Mishra

मौत के 15 दिन बाद जिंदा घर लौट आई ये महिला, परिजनों के उड़े होश

Shailendra Singh

सपा का गिरा एक और विकेट, सुभाष राय भाजपा में हुए शामिल

Neetu Rajbhar