बिहार featured

तेज प्रताप दी वेडिंग- मेहंदी समारोह में दूल्‍हे राजा का जलवा

04 28 तेज प्रताप दी वेडिंग- मेहंदी समारोह में दूल्‍हे राजा का जलवा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व सीएम के बेटे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी की खबरें खूब सुर्खियों में है। बता दे कि  मेहंदी समारोह गुरुवार रात को संपन्‍न हुआ। मेंहदी समारोह के लिए एक मंच तैयार किया गया जिस पर तेज प्रताप के साथ उनके छोटे भाई तेजस्‍वी यादव और उनके मित्र भी मौजूद थे।  तेज प्रताप यादव के  मेहंदी समारोह में लालू यादव को छोड़कर सभी मौजूद थे। बता दे कि लालू के बेटे  तेज प्रताप यादव की शादी 12 मई को ऐश्वर्या के साथ होगी। इस शादी समारोह के लिए लालू यादव को शादी में शामिल होने के लिए कोर्ट से परोल मिल गया है।

04 28 तेज प्रताप दी वेडिंग- मेहंदी समारोह में दूल्‍हे राजा का जलवा

तेज प्रताप यादव की शादी

तेज प्रताप यादव की शादी पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय की पोती और सारण की परसा सीट से आरजेडी के विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हो रही है। बता दे कि दोनों की सगाई 18 अप्रैल को पटना के एक होटेल में हुई थी।

चंद्रिका राय भी बिहार सरकार में मंत्री में रह चुके हैं। तेज प्रताप यादव भी विधायक हैं और बिहार में नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। लालू प्रसाद के दो बेटे हैं, जिनमें तेज प्रताप यादव बड़े और तेजस्वी यादव छोटे बेटे हैं। दरोगा राय 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे।

बता दे कि ऐसा कहा जा रहा है कि इस शादी में विपक्षी नेता भी मौजूद रह सकते है।आरजेडी सूत्रों के अनुसार शादी में तमाम नेताओं को आमंत्रण दिया गया है और यह निजी समारोह होगा। दूसरी तरफ, कहा जा रहा है कि समारोह में विपक्षी नेताओं का बड़ा मजमा इसमें जुट सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता इसमें भाग लेने के लिए पटना जा सकते हैं।

Related posts

JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज : एक रुपए में 30 दिन की वैलिडिटी, 100 MB डेटा कर सकेंगे इस्तेमाल

Rahul

प्रियंका गांधी के इस मंत्र से यूपी मिशन 2022 फतेह करेगी कांग्रेस

Shailendra Singh

छत्तीसगढ़ःरायपुर में स्‍टार्टअप भारत यात्रा का शुभारंभ 30 जून को रायपुर में हुआ

mahesh yadav