बिहार

आर्थिक नीति अमीर-गरीब को ध्यान में रखकर हो निर्धारित: तेज प्रताप

tej prtap आर्थिक नीति अमीर-गरीब को ध्यान में रखकर हो निर्धारित: तेज प्रताप

पटना। बिहार के स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने बुधवार को राजद के नोटबंदी के विरुद्ध आयोजित महाधरना की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर की। लोगों ने महाधरने में अपने रोष को दिखाते हुए इसका विरोध किया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि देश को आगे बढ़ने में मदद करे। इसके अलावा इस बात पर ध्यान देने को कहा कि देश की आर्थिक नीति लचीली हों जो कि अमीर-गरीब दोनों के बीच के भेद को समझते हुए निर्धारित की जांए।

tej prtap आर्थिक नीति अमीर-गरीब को ध्यान में रखकर हो निर्धारित: तेज प्रताप

स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने महाधरना को सफल करने के लिये राज्य की जनता, राजद के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं छात्र युवा राजद के सभी पदाधिकारी, सभी सदस्यों को बधाई दी है। उन्होंने कहा की राजद के इस महाधरना को सफल करने मे राजद एवं छात्र युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने दिनरात परिश्रम किया जिसके परिणाम स्वरूप यह आयोजन सफल हो पाया।

Related posts

तेजस्वी के बाद अब सुशील मोदी की नजरों में चढ़े तेजप्रताप यादव

Pradeep sharma

स्ट्रांगरूम में VVPAT है सुरक्षित, विपक्ष की पर्चियों की जांच की मांग को चुनाव आयोग ने नकारा

bharatkhabar

पटना की भूमि पर पंचतत्व में विलीन होंगे रामविलास पासवान

Aditya Gupta