featured देश

खाने की शिकायत करने वाले BSF जवान तेज बहादुर बर्खास्त

tej bahadur खाने की शिकायत करने वाले BSF जवान तेज बहादुर बर्खास्त

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर खाने की शिकायत के वीडियो से खलबली मचाने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर को बर्खास्त कर दिया गया है। कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का ये मानना है कि जवान वीडियो पोस्ट करके बीएसएफ की छवि को खराब करने की कोशिश की जिसके चलते जवान के खिलाफ ये कदम उठाया गया।

tej bahadur खाने की शिकायत करने वाले BSF जवान तेज बहादुर बर्खास्त

कुछ समय पहले जवान ने वीआरएस के लिए भी अप्लाई किया था लेकिन सेना ने उसे ये कहते हुए खारिज कर दिया था कि जब तक जांच की पूरी प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक वो BSF नहीं छोड़ सकता। इसके बाद उनकी पत्नी शर्मिला ने उनकी गिरफ्तारी का आरोप लगाया था। हालांकि बीएसएफ का कहना था कि तेजबहादुर को गिरफ्तार या कब्जे में नहीं रखा गया है बल्कि उसका तबादला दूसरी बटालियन सांबा में कर दिया गया है।

वहीं तेज बहादुर का वीडियो सामने आने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने बीएसएफ के जवान मामले पर गृह मंत्रालय से रिपोर्ट भी मांगी थी। इसके साथ ही सरकार सीमा से लगी पोस्टों पर तैनात जवानों की खुराक की समीक्षा करने के लिए डाइटीशियन टीम भेजी थी। जवान के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसके बाद ऐसी कई तरह के वीडियो लोगों ने सोशल साइट पर पोस्ट किए। जिसके बाद सेना ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि अगर उन्हें कोई परेशानी है तो अधिकारियों से संपर्क करें लेकिन सोशल साइट का इस्तेाल करने से बचें।

वीडियों में देखिए आखिर जवान ने क्या लगाए थे आरोप?

इस वीडियो में तेजबहादुर ने कहा, मैं बीएसएफ 29 बटालियन सीमा सुरक्षा बल का जवान। हम लोग इन बर्फीली हवाओं के साथ रोज सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार 11 घंटे अपनी ड्यूटी करते है। पीछे की पिक्चर शायद आपको देखने में अच्छी लग रही होगी लेकिन इस मौसम में ड्यूटी करना कितना मुश्किल है ये न तो कोई मीडिया दिखाती है और न किसी सरकार को इससे मतलब है। इसके बाद मैं आपको तीन और वीडियो भेजूंगा जिसे मैं चाहता हूं सब लोग देखे। मैं किसी सरकार को कोई दोष नहीं देना चाहता। क्योंकि सरकार हर चीज हर सामान हमको देती है लेकिन उच्च अधिकारी सब बिक्री करके खा जाते है। जिससे कि हम लोगों को कुछ नहीं मिलता।

उन्होंने आगे कहा, कई बार तो जवानों को भूखे पेट भी सोना पड़ता है। मैं सुबह का नाश्ता आपको दिखाऊंगा जो कि एक पराठा मिलता है वो भी सिर्फ चाय के साथ। दोपहर के खाने की बात करे तो दाल के अंदर सिर्फ हल्दी और नमक होता है। भारत सरकार सब देती है लेकिन स्टोर से माल सब बाजार चला जाता है। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी से कहूंगा कि कृपा करके इसकी जांच कराए। दोस्तो ये वीडियो डालने के बाद मैं रहू या न रहू क्योंकि अधिकारियों के बहुत बड़े हाथ है वो मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं।

Related posts

लड़की बनकर मांगी दोस्त से नंगी तश्वीर और फिर वसूले छह लाख रूपए

bharatkhabar

ईरानी राष्ट्रपति ने अमेरिका को दी धमकी कहा, खाड़ी के रास्ते नहीं होने देंगे तेल का निर्यात

mahesh yadav

Uttarakhand: हार के बाद भी BJP के भरोसेमंद पुष्कर सिंह धामी, जानें किन चुनौतियों का करना होगा सामना

Neetu Rajbhar