बिज़नेस Breaking News देश राज्य

प्याज़ खरीदते वक्त आंखों में आंसूं, कोलकाता में 120 रुपये किलो

onion buy प्याज़ खरीदते वक्त आंखों में आंसूं, कोलकाता में 120 रुपये किलो

नई दिल्ली। पहले लोग प्याज काटते वक्त रोते थे लेकिन अब प्याज़ खरीदते वक्त भी लोगों के आंखों में आंसूं देखे जा सकते हैं।प्याज़ की खुदरा कीमतें देश के कई शहरों में 100 रुपये किलो से पार जाकर 140 रुपये किलो तक पहुंच गयी हैं। यह जानकारी उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों में सामने आयी है। पिछले कुछ हफ्तों से प्याज सब्जियों की रानी बनी बैठी है और उसके भाव आसमान छू रहे हैं।

इसकी बड़ी वजह महाराष्ट्र समेत अन्य प्याज उत्पादक राज्यों में बेमौसम बारिश के बाद खरीफ की फसल का उत्पादन घटना है।  मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में जहां प्याज की कीमत 100 रुपये किलो रही जबकि मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में इसके भाव 120 रुपये किलो तक पहुंच गए।  दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में भी प्याज के दाम ऊंचे बने रहे।  आंकड़ों के अनुसार अधिकतर शहरों में जहां प्याज का औसत भाव 110 रुपये किलो है। वहीं पोर्टब्लेयर में इसका भाव 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।

कीमतों पर लगाम लगाने और देश में प्याज की आपूर्ति बढाने के लिए सरकार ने 21,000 टन प्याज आयात का ठेका दिया है। यह ठेका सरकारी कंपनी एमएमटीसी को दिया गया है और आयातित प्याज की खेप जनवरी के मध्य तक आने की उम्मीद है। इसके अलावा सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। व्यापारियों के प्याज भंडारण की सीमा तय कर दी है। साथ ही अपने बफर स्टॉक से कम कीमतों पर आपूर्ति भी शुरू की है। व्यापारियों और विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक जनवरी में नयी फसल का माल बाजार में आना शुरू नहीं होता तब तक प्याज के दाम सिर पर चढे रह सकते हैं।

 

Related posts

वाराणसी: सोनिया की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों की सलाह पर वापस लौटीं दिल्ली

bharatkhabar

ध्यान के बाद ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं: केजरीवाल

bharatkhabar

हरदोईः 6 दिनों से हो रही बारिश के चलते थाने बने तालाब, फरियादी दरबदर

mahesh yadav