खेल

‘करो या मरो’ लक्ष्य के आखिरी टी-20 में उतरेगी विराट की सेना

india 1 'करो या मरो' लक्ष्य के आखिरी टी-20 में उतरेगी विराट की सेना

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 श्रृंखला का आखिरी मैच बुधवार को बेंगलुरू में खेला जाएगा। अब तक खेले गए दो मैचों में दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। बुधवार को होने वाले मैच को जीतकर दोनों ही टीमें श्रृंखला अपने नाम करना चाहेंगी। एक तरफ जहां इंग्लैंड यह मुकाबला जीतकर एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से मिली हार की बदला लेना चाहेगी, वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी एक और श्रृंखला जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना चाहेंगे।

india 1 'करो या मरो' लक्ष्य के आखिरी टी-20 में उतरेगी विराट की सेना

पिछले मैच में जीत की दहलीज पर पहुंचने के बाद हारने वाले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन काफी नाखुश हैं। वह पूरी कोशिश करेंगे कि उनकी टीम जीत के साथ भारतीय सरजमीं से विदा हो। जसप्रीत बुमरा ने 18वें और 20वें ओवर में सिर्फ पांच रन दिए। जो रूट को निर्णायक क्षणों में पगबाधा आउट देने के अंपायर सी. शमसुद्दीन के गलत फैसले ने इंग्लैंड के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया। रिप्ले से साफ जाहिर था कि रूट का बल्ला गेंद से लगा था।

इंग्लैंड खेमा पिछले मैच की गलतियों को नहीं दोहराना चाहेगा जबकि पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में वापसी करने वाली भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। भारत में सभी प्रारूपों में अभी तक कोई श्रृंखला नहीं गंवाने वाले कप्तान कोहली अपनी उपलब्धियों में एक और तमगा जोड़ना चाहेंगे। भारत ने पिछले साल इस मैदान पर टी20 विश्व कप मैच में बांग्लादेश को एक रन से हराया था।

Related posts

चेन्नई ने मुंबई को 1 विकेट से दी मात

mohini kushwaha

IND vs PAK Live Streaming: टीम इंडिया ने पाक को दिया 182 रन का टारगेट – LIVE UPDATE

Rahul

बेंगलुरु टेस्ट : लंच तक भारत ने 2 विकेट पर 72 रन बनाये

kumari ashu