खेल Breaking News

टी-20 में लंका पर जीत कर व्हाइट वॉश के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

sri lanka and india cricket team टी-20 में लंका पर जीत कर व्हाइट वॉश के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। इन दिनों भारतीय टीम पर जीत का नशा सिर चढ़ कर बोल रहा है। कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम लगातार श्री लंका को उसकी धरती पर धूल चटाने में लगी हुई है। अब तक 3 टेस्ट और 5 वन डे मैच इन दोनों टीमों के बीच हो चुके हैं। जिसमें आठों मैच भारतीय टीम के पाले में गिरे हैं, यानी टीम इंडिया के शेर श्री लंकाई चीतों पर काफी भारी पड़े हैं। अब भारतीय टीम अपने टूर के अंतिम रण के लिए कमर कस चुकी है। अगर वह अंतिम रण में श्री लंका को मात देती है तो वो श्री लंका के साथ इस पूरी सिरीज को व्हाइट वॉश कर देगी।

sri lanka and india cricket team टी-20 में लंका पर जीत कर व्हाइट वॉश के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

अगर भारतीय शेरों ने श्री लंका की धरती पर ये कारनामा कर दिखाया तो निश्चिच तौर पर ये भारतीय क्रिकेट के इतिहास में मील का पत्थर होगा। हांलाकि भारतीय टीम के इस मंसूबे के साथ उसके वियज रथ को रोकने के लिए लंका ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। श्री लंका ने टीम का ऐलान करने के बाध अब फिर से टीम में नया बदलाव किया है। लेग स्पिनर जेफ़री वैंडरसे और पेसर ऑलराउंडर दसुन शनाका को टीम में जगह दी गई है। इसके साथ ही गेंदबाजी का पूरा भार मुख्यतौर पर लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और अकिला धनंजय पर होगा। इसके साथ ही पार्ट टाइम के लिए टीम में बैटिंग लाइन के साथ गेंदबाजी के लिए वानिडु हसारंगा, तिसारा परेरा, मिलिंदा सिरिवर्धने जैसे ऑलराउंडरों को जगह दी गई है।इसी तरह बल्लेबाजी के क्रम में लंका ने अपनी रणनीति के तहत सारा दारोमदार सीनियर और अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज़ और कप्तान उपुल तरंगा पर डाल दिया है।

हांलाकि इस मैच का फार्मेट छोटा है इसलिए इस मैच में कोई भी टीम किसी पर भी भारी पड़ सकती है। भारतीय टीम में शिखर धवन की गैर मौजूदगी में लोकेश राहुल की वापसी की उम्मीदें बढ़ीं हैं। राहुल ने टी-20 फार्मेंट में शानदार शतक भी जड़ा है। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मैच में 56 रनों की पारी भी खेली है। इसके साथ ही अगर इसके एवरेज पर नजर डालें तो ये रहाणे को पीछे छोड़ सकते हैं। वैसें भारतीय खेमा श्री लंकाई टीम-20 टीम को कमतर होकर नहीं आंक रहा है। क्योंकि हाल में ही उसने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को 3 मैचों की सीरीज में मात दी है। ऐसे में टीम में अक्षर पटेल के साथ पांड्या की वापसी भी तय है।

Related posts

World Cup 2023 IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को दी 7 विकेट से करारी शिकस्त, रोहित शर्मा ने 300 छक्के किए पूरे

Rahul

भाजपा की परिवर्तन यात्रा पहुंची झांसी, अमित शाह – राजनाथ होंगे शामिल

shipra saxena

खुलासा: हनीप्रीत के साथ मिलकर आदित्य इंसा ने रची थी हिंसा की साजिश

Pradeep sharma