featured खेल देश

ENG vs IND 5th TEST: मेजबान टीम के आगे पस्त दिखी टीम इंडिया, 58 रन पर गवांए तीन विकेट

India vs England 5th Test Day 4 ENG vs IND 5th TEST: मेजबान टीम के आगे पस्त दिखी टीम इंडिया, 58 रन पर गवांए तीन विकेट

नोएडा: 1-3 से सीरीज पहले ही गंवा चुकी टीम इंडिया पांचवें टेस्ट में भी हार के कगार पर है. 464 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने चौथी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने महज दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल(नाबाद 46) और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे(नाबाद 10) ने इसके बाद टीम को झटका नहीं लगने दिया और स्टंप्स के समय टीम के स्कोर को तीन विकेट पर 58 रन तक पहुंचा दिया. अंतिम दिन भारत के सामने 406 रनों का असंभव सा लक्ष्य होगा जबकि उसके सात विकेट ही बचे हैं.

India vs England 5th Test Day 4 ENG vs IND 5th TEST: मेजबान टीम के आगे पस्त दिखी टीम इंडिया, 58 रन पर गवांए तीन विकेट

ड्रॉ की उम्मीद भी कम ही दिख रही

भारतीय टीम को मुकाबला ड्रॉ करना है तो राहुल और रहाणे की जोड़ी को कल बड़ी शतकीय साझेदारी निभानी होगी. हालाकि पिच को देखकर ड्रॉ की उम्मीद भी कम ही दिख रही है. गिरते विकेट के बीच राहुल आज ज्यादा आक्रामक दिखे और 51 गेंदों की पारी में 8 बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेज चुके हैं. पहली पारी में 49 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर स्ट्रअर्ट ब्रॉड की गेंद पर पवेलियन लौट गए. विकेट के पीछ बेयरस्टो ने कैच लपका.

धवन के पीछे चले चेतेश्वर पुजारा

धवन के बाद भारत ने दूसरा विकेट जल्द गंवा दिए. पहली पारी में 37 रन बनाने वाले पुजारा एंडरसन के दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए. पुजारा ने तीन गेंद खेली और इस विकेट के साथ जेम्स एंडरसन क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में ग्लेन मैक्ग्रा के बराबर हो गए हैं. एक विकेट के साथ एंडरसन सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे.

शिखर धवन पवेलिनय लौटे –

दूसरी पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन बनाने के बाद शिखर धवन वापस पवेलियन लौट गए. पहली पारी में उन्होंने 3 रन का योगदान दिया था. दूसरी पारी में धवन ने 6 गेंद तक संघर्ष किया लेकिन अंत में जेम्स एंडरसन की गेंद पर LBW हो गए. अपील के बाद अंपायर उन्हें लौटने का आदेश दिया, धवन ने राहुल से रिव्यू को लेकर विचार विमर्श किया और वापस लौट गए. एंडरसन ने करियर का 562वां विकेट था ये और अब मैक्ग्रा के रिकॉर्ड से एक कदम दूर हैं.

इंग्लैंड ने पारी घोषित की

विकेट, ओवर 112.3 – हनुमा विहारी की गेंद पर सैम करन(21) के आउट होने के साथ इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 438 रन बनाकर घोषित कर दी. भारत के सामने टेस्ट जीतने के लिए 464 रनों का असंभव सा लक्ष्य रखा है. मैच में पांचवे दिन का खेल बचा है जबकि चौथे दिन भारत को दो घंटे के आसपास बल्लेबाजी करनी है.

Related posts

पत्नी को सताने के मामले में नंबर-1 है दिल्ली !

Nitin Gupta

नही रहा हथियारों का सौदागर अदनान खशोगी

Srishti vishwakarma

लॉकडाउन में बच्चों के लिये अनलॉक है उत्तराखंड मध्याह्न भोजन योजना

Mamta Gautam