featured यूपी

टीम 9: बैठक में बोले सीएम, कोरोना की तीसरी वेव से लड़ने को तैयार है उत्तर प्रदेश

टीम 9 की बैठक बोले सीएम, कोरोना की तीसरी वेव से लड़ने को तैयार है उत्तर प्रदेश

लखनऊ: कोरोना की दूसरी वेव कमजोर पड़ चुकी है। और यूपी में कोरोना से हालात दिन पर दिन सुधरते जा रहे है। लेकिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना पर कोई लापरवाही नहीं करना चाहते है। इसीलिए सीएम योगी अपनी टीम9 के साथ लगातार यूपी में कोरोना के नियंत्रण पर बैठक और बातचीत कर रहे है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 के साथ बैठक की, सीएम ने कहा उत्तर प्रदेश सभी तरह की परिस्थितियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब यूपी में ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं होगी, इसके लिए पांच प्लांट की स्वीकृति दी जा चुकी है।

कोरोना को लेकर अब की समस्या नहीं-सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा यूपी में अब कोरोना के इलाज और सुविधाओं को लेकर की समस्या नहीं है। प्रदेश और देश ऑक्सीजन जेनेरेशन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है। कल ऑक्सीजन के पांच प्लांट को स्वीकृति दी गई है। प्रदेश में 441 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित की जा रही है। लगातार प्रयासों से अब तक 100 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं।

मेडिकल कॉलेजों का हो रहा है निर्माण-सीएम योगी

सीएम ने आगे जानकारी देते हुए कहा 50 बेड से अधिक सभी अस्पताल ऑक्सीजन की आवश्यकता के लिहाज से आत्मनिर्भर होगे। प्रदेश में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों का निर्माण तेजी से हो, गुणवत्ता और समयबद्धता पर फोकस रहे। नौ मेडिकल कॉलेजों में प्राचार्यों की नियुक्ति हो चुकी है, जबकि शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। इन कार्यों को तेज़ी से पूरा किया जाए।

14 अन्य प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों में अगले सत्र से पठन-पाठन शुरू करने के लक्ष्य को देखते हुए आवश्यक तैयारियां पूरी की जाएं।

Related posts

Indore Test: इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हराया

Rahul

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फाइनल फैसले पर मुस्लिम पक्ष की याचिका दायर होगी या नहीं फैसला आज

Rani Naqvi

कांग्रेस ने फूंका चुनावी बिगुल, मेरा बूथ मेरा गौरव के तहत दिया प्रशिक्षण

Rani Naqvi