#Meerut Breaking News भारत खबर विशेष यूपी राज्य वायरल

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे शिक्षक, सर पर कूड़े का तसला रख हाइवे पार करते हैं बच्चे

mawana school बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे शिक्षक, सर पर कूड़े का तसला रख हाइवे पार करते हैं बच्चे
  • शानू भारती, भारत खबर

मेरठ। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का रवैय्या अब दिनोंदिन खराब होता जा रहा है। ताजा मामला मवाना का है जहां पर मवाना खुर्द के प्राथमिक स्कूल में बच्चों को हाईवे पार कर कूड़ा डालने के लिए कहा जाता है और ऐसे में उनके जान की कोई परवाह नहीं है।

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की अनदेखी बच्चों के लिए भारी पड़ सकती है। साफ-सफाई करवाने के बाद नौनिहालों के सर पर उसी कूड़े से भरा तसला रखकर भारी वाहनों के बीच हाई-वे पार कर कूड़ा डालने को कहा जाता है। बच्चे ऐसा करते भी हैं लेकिन सवाल यह है कि क्या इसी तरह से नौनिहालों के साथ खिलवाड़ होता रहेगा।

योगी सरकार हर बार सख्ती का रुख अपनाने का दंभ भरती है लेकिन इन बच्चों की तश्वीरें जब भारत खबर संवाददाता के कैमरे में कैद हुई तो मंजर दिल दहला देने वाला निकला। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी आखिर इस बात की भनक नहीं है, आखिर स्कूल का सफाईकर्मी क्यों नहीं आता और क्या अगर सफाईकर्मी नहीं भी है तो इस तरह बच्चों से कार्य करवाना उचित है।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने नहीं किया जेपी समूह के खिलाफ दिए अपने फैसले में बदलाव, समूह की अर्जी की अस्वीकार

Breaking News

फतेहपुर: रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में सामने आया बड़ा घोटाला, नहीं लगा एक्सपेंशन ज्वाइंटर

Aditya Mishra

राहुल के बहरीन दौर को लेकर राव ने साधा निशाना, कहा- कर रहे पीएम की नकल

Breaking News