Breaking News featured यूपी

योगी सरकार ने प्रदेश के युवाओं को छला है: कांग्रेस

योगी सरकार ने प्रदेश के युवाओं को छला है: कांग्रेस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातर जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदेश के समस्त जिलों से आए हुए अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया और सरकार पर रोज़गार न देने का आरोप लगाया।

अभ्यर्थियों ने कहा, ‘97000 नई शिक्षक भर्ती को लेकर हम पिछले तीन सालों से संघर्ष कर रहे हैं। हम अपने घरों से दूर रहकर दिन-रात मेहनत कर पढ़ाई कर रहे हैं, कमरे और हॉस्टल का किराया दे रहे हैं, कोचिंग फीस दे रहे हैं लेकिन ये सरकार कोई भर्ती नहीं निकाल रही है। सरकार हमें रोज़गार देना ही नहीं चाहती है। केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है, ऐसी सरकार हमें नहीं चाहिए।’

‘वोट चाहिए तो नौकरी दें’

भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि आने वाले चुनावों में अगर योगी सरकार को वोट चाहिए तो नौकरी देनी होगी। अभ्यर्थियों ने कहा, ‘योगी सरकार को युवाओं की चुनौती है कि अगर नई शिक्षक भर्ती नहीं आई तो हम यहीं (भाजपा मुख्यालय) पर धरने पर बैठ जाएंगे और आने वाले चुनाव में योगी आदित्यनाथ और भाजपा को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।’

कांग्रेस ने साधा निशाना

वहीं, कांग्रेस पार्टी ने नई शिक्षक भर्ती को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस यूपी के ट्विटर पर इन्हीं अभ्यर्थियों का वीडियो पोस्ट किया गया है और लिखा गया है, ‘इस सरकार ने युवाओं को छला है, सरकार बेरोजगार युवाओं की सुनने की बजाय उनपर लाठियां चलवा रही है, ये विश्वासघात बंद कीजिए योगीजी।’

Related posts

6 फरवरी 2022 का राशिफल: किस्मत के कनेक्शन से जीवन में होगा लाभ, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

कानपुरः पलक झपकी और आपकी बाइक गायब… वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

Shailendra Singh

किसानों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

Rani Naqvi