December 2, 2023 7:29 am
Breaking News featured देश

गुरू शिष्य के रिश्ते हुए तार-तार, प्रिंसिपल ने लूटी छात्रा की अस्मत

gangrape गुरू शिष्य के रिश्ते हुए तार-तार, प्रिंसिपल ने लूटी छात्रा की अस्मत

नई दिल्ली। जब शिक्षा का मंदिर ही नरक बन जाये और शिक्षा देने वाला हैवान तो इससे ज्यादा इंसानियत कहां शर्मसार होगी। ऐसा ही एक वाकिया मध्यप्रदेश के एक विद्यालय में घटा है, जिसके बाद शिक्षा का मंदिर और इसके पुजारी के ऊपर एक दाग लगा है जो कभी मिटाया नहीं जा सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य पर अपनी ही छात्रा के साथ बलात्कार करने का सनसनीखेज आरोप लगा है। हांलाकि इस मामले में छात्रा की शिकायत पर आरोपी प्रिसिंपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

gangrape गुरू शिष्य के रिश्ते हुए तार-तार, प्रिंसिपल ने लूटी छात्रा की अस्मत
gangrape

16 वर्षीय छात्रा भोपाल के बावडिया कला स्थित एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा है। छात्रा के मुताबिक प्रिंसिपल मार्च 2017 से धमकाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना रहा था। अब तक कई बार प्रिसिंपल ने उस मासूम छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया था। इस मामले में महिला थाना प्रभारी ने शिखा सिंह का कहना है कि बीते माह मार्च में स्कूल से पिकनिक का कार्यक्रम था इसी दौरान छात्रा को प्रिसिंपल अपने घर कुछ सामान लाने के लिए लेकर गया जहां उसने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला।

इसके बाद प्रिसिंपल ने इस घटना को छिपाने के लिए छात्रा को धमकी दे डाली कि अगर उसने किसी को इस घटना के बारे में बताया तो वह उसे मार देगा। छात्रा धमकी के बाद से बहुत डर गई थी, इसके बाद प्रिसिंपल की हवस का शिकार होती चली गई। आखिरकार एक दिन उसने स्कूल जाना छोड़ दिया तो घरवालों ने उससे पूछताछ की तो सारी घटना उसने बता दी जिसके बाद घरवालों के साथ उसने प्रिसिंपल के खिलाफ शिकायत की जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रिसिंपल पर पॉस्को एक्ट के साथ 376 आईपीसी की धारा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।

Related posts

सच की पड़ताल करने कैराना पहुंची भाजपा की जांच टीम

bharatkhabar

मासूम बच्ची ने पीएम मोदी को लिखा खत, मदद के लिए कहा ‘शुक्रिया’

bharatkhabar

आम जनता पर महंगाई की एक और मार, आज से मंहगा हुआ मदर डेयरी और अमूल का दूध

Rani Naqvi