Breaking News featured देश बिज़नेस

टाटा मोटर्स की पिछले साल के मुकाबले 79 प्रतिशत की अधिक बिक्री, जानें अक्टूबर में कितनी यूनिट्स बिकीं

3a8d3fd8 ba80 4f92 bc6e 0f2ebabb4839 टाटा मोटर्स की पिछले साल के मुकाबले 79 प्रतिशत की अधिक बिक्री, जानें अक्टूबर में कितनी यूनिट्स बिकीं

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौर में एक तरफ जहां पूरा देश जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस बार पहले की तुलना में गाड़ियों की ब्रिकी ज्यादा हुई है। इस कारण कुछ और नहीं बल्कि कोरोना वायरस है। जिसके डर से लोग बस या अन्य वाहन में बैठना पसंद नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते वे अपनी निजी कार खरीद रहे हैं। इसी के साथ ही इस बार अक्टूबर महीने में टाटा मोटर्स ने 49,669 यूनिट्स की बिक्री की है। ये पिछले साल से लगभग 27 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं टाटा माटर्स के अलावा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा होंडा कार्स में ज्यादातर तेजी देखने को मिली है।

पिछले साल से इस साल हुई इतनी ज्यादा बिक्री-

बता दें कि भारत की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बताया कि अक्टूबर महीने में कंपनी ने 27 प्रतिशत बढ़त के साथ घरेलू बिक्री की। कंपनी ने 49,699 यूनिट्स को बेचा जबकि पिछले इस महीने में 39,152 यूनिट्स की ब्रिकी हुई थी। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर 2020 में पैसेंजर कैटेगरी में 23,617 यूनिट्स की बिक्री की गई। पिछले साल इसी महीने में इस कैटेगरी मे 13,169 यूनिट्स बिकी थी यानी इस साल 79 प्रतिशत ज्यादा बिक्री हुई। कमर्शियल व्हिकल की कैटगरी में अक्टूबर महीने में कंपनी ने 26,052 यूनिट्स बेचे जबकि अक्टूबर 2019 में कंपनी ने 25,983 यूनिट्स को बेचा था, इसमें औसतन वृद्धि हुई है। एएंडएचसीवी वाहनों की कैटेगरी में पिछले साल के मुकाबले 3 प्रतिशत वृद्धि हुई है। पिछले साल इस कैटेगर की 4,893 यूनिट्स बिकीं थी, जबकि इस साल अक्टूबर में 5,033 यूनिट्स बिकी हैं। अक्टूबर महीने में मारुति ने कुल 1,82,448 यूनिट्स बेची हैं, जो अभी तक कंपनी के लिए एक महीने में सबसे ज्यादा बिक्री है। इसमें से 1,66,825 यूनिट्स डॉमेस्टिक मार्केट में और 9,586 यूनिट्स को कंपनी ने दूसरे मार्केट में बेचा है।

निर्यात में हुई 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी-

इस साल नवरात्रि पर मारुति की बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी, जिसके बाद 96,700 यूनिट पर पहुंच गई। बातचीत के दौरान मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘हमारी बिक्री नवरात्रि पर 96,700 यूनिट रही है, जो पिछले साल की तुलना में ज्यादा है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल इस अवधि में मारुति की बिक्री 76,000 वाहन रही थी। इसके अलावा आईएंडएलीसीवी कैटेगरी में 12 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। अक्टूबर 2020 में 4,286 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल 3,832 यूनिट्स बिकी थी। पैसेंजर कैरीज कैटेगरी में 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। इस बीच, अक्टूबर 2020 में सीवी निर्यात 20 प्रतिशत बढ़कर 2,420 इकाइयों पर पहुंच गया जबकि अक्टूबर 2019 में 2,019 इकाइयों का निर्यात हुआ था।

Related posts

राहुल का पीएम पर तंज: आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!

Saurabh

तीन तलाक फैसला: महिला सशक्तिकरण के लिए बड़ा कदम- पीएम मोदी

Pradeep sharma

जन्मदिन स्पेशल: जानिए कैसा रहा 75 रुपये से करोड़ तक का सलमान का सफर

Rani Naqvi