लाइफस्टाइल

टेस्टी स्पाईसी ट्राई करें दम अरबी

55rd 2 टेस्टी स्पाईसी ट्राई करें दम अरबी

नई दिल्ली।  अरबी कई प्रकार से बनती है लेकिन उबाली हुई अरबी को तल करके इसकी ग्रेवी को हल्की आग में दम देकर बनाई दम अरबी आपको बहुत पसन्द आयेगी। तो घर बनाये झटपट दम अरबी।

55rd 2 टेस्टी स्पाईसी ट्राई करें दम अरबी

सामग्री

  • अरबी- 400 ग्राम (12-14 मध्यम आकार की)
  • टमाटर- 3
  • हरी मिर्च- 2, 4
  • अदरक- 1 इंच लम्बा टुकड़ा
  • दही- 1/4- 1/2 कप
  • हींग- 1, 2
  • पिंच अजवायन- 1/2 छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच
  • धनियां पाउडर- 1 छोटी चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच)
  • लाल मिर्च पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच से कम
  • गरम मसाला- 1/4 छोटी चम्मच से कम
  • हरा धनियां- 2 टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)
  • तेल- अरबी तलने के लिये और सब्जी

 

r 8 टेस्टी स्पाईसी ट्राई करें दम अरबी

बनाने की विधि
अरबी को अच्छी तरह पानी से धोकर साफ कर लीजिये अरबी और एक छोटा गिलास पानी कुकर में डाल कर अरबी को एक सीटी आने तक उबाल लीजिये कुकर का ढक्कन खुलने पर अरबी को निकालिये ठंडा होने पर छीलिये छिली अरबी को हथेलियों से दबा कर थोड़ा चपटा कर दीजिये टमाटर धोइये। सभी को मिक्सर में डालकर बारीक पीस लीजिये दही को भी फैट लीजिये।

कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये अरबी को गरम तेल में डालिये। अरबी तेल में डाल दीजिये और हल्की ब्राउन होने पर निकाल कर प्लेट में रखिये सारी अरबी इसी तरह तल कर निकाल लीजिए।

ग्रेवी के लिये 2 टेबल स्पून तेल छोड़ कर कढ़ाई से सारा तेल निकाल लीजिये गरम तेल में अजवायन और हींग डालिये अजवायन भुनने पर हल्दी पाउडर और धनियां पाउडर डालिये हल्का सा भूनिये टमाटर का पिसा मसाला डालिये मसाले को तब तक भूनिये जब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे फैटा हुआ दही डाल कर मसाले को 2 मिनिट और भून लीजिए।

भुने मसाले में तली अरबी नमक, लाल मिर्च और गरम मसाला डालिये और 2 मिनिट भूनिये 1 गिलास पानी डालिये और इसे अच्छी तरह से ढककर बिलकुल धीमी आग पर सब्जी को 10 मिनिट तक दम दीजिये दम अरबी बन चुकी है सब्जी में हरा धनियां डालकर मिला दीजिये स्वादिष्ट दम अरबी को परांठा चपाती नान या चावल के साथ परोसिये और खाइये।

पारंपरिक रूप से लोग अरबी में दम देते समय पकाने वाले बर्तन के ढक्कन को गूंथे हुये आटे से बन्द कर देते हैं ताकि इसकी भाप बाहर न निकले लेकिन यदि आपके पैन का ढक्कन अच्छी तरह फिट हो जाता है तो आप इसे बिना गूंथे हुये आटे से बन्द किये भी बना सकते हैं।

Related posts

क्या होता है जब आप अपने पार्टनर का हाथ पकड़ते हैं..?

mohini kushwaha

घड़े का पानी, फायदे जानकर आप भी छोड़ देंगे फ्रीज का पानी पीना

mohini kushwaha

प्रेग्नेंसी से पहले अत्यधिक शराब पीना, डाल सकता है होने वाले बच्चें पर प्रभाव

mohini kushwaha