featured यूपी

IRCTC की मदद से ट्रेन में लीजिए मनपसंद व्यंजनों का स्वाद, जानिए कैसे

IRCTC की मदद से ट्रेन में लीजिए मनपसंद व्यंजनों का स्वाद, जानिए कैसे

गोरखपुर: ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों को संबंधित शहर से जुड़े बड़े प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट का व्यंजन खाने का मौका मिलेगा। यह सुविधा IRCTC द्वारा शुरू की जा रही है। इसका फायदा उन यात्रियों को भी होगा, जिन्हें पैकेट वाला खाना खाना कम पसंद है। इतना ही नहीं, अलग-अलग शहरों की संस्कृति भी समझने का यह बेहतर हो अवसर होगा।

ऐसे कर पाएंगे ऑनलाइन बुकिंग

प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर फूड ऑन ट्रैक सुविधा का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा 1323 नंबर पर भी ऑनलाइन बुकिंग करवाई जा सकती है। इसके लिए 2 घंटे पहले रेस्टोरेंट्स से संपर्क करना होगा, ऑर्डर के बाद निर्धारित समय पर गाड़ी स्टेशन पर रुकते ही रेस्टोरेंट द्वारा गरमा गरम खाना यात्रियों को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। भुगतान के लिए कैश और ऑनलाइन दोनों सुविधा उपलब्ध होगी।

IRCTC की मदद से ट्रेन में लीजिए मनपसंद व्यंजनों का स्वाद, जानिए कैसे

वेबसाइट पर मिलेगा रेस्टोरेंट का मेन्यू

IRCTC से जुड़े रेस्टोरेंट की पूरी जानकारी वेबसाइट पर मिल जाएगी। इसके साथ ही आसानी से मेन्यू देखकर आर्डर किया जा सकता है। गोरखपुर आने वाले सभी पर्यटकों को रेलवे की तरफ से और कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसमें ऑनलाइन बुकिंग के साथ-साथ उन्हें होटल बुकिंग की भी सुविधा आईआरसीटीसी के प्लेटफार्म पर ही मिल जाएगी।

रेलवे का टिकट कैंसिल करने पर होटल की बुकिंग भी अपने आप कैंसिल हो जाएगी। जिसका रिफंड भी समय रहते खाते में आ जाएगा। आसान भाषा में समझें तो अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही ट्रेन टिकट, होटल, टैक्सी, खाना जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। इसके लिए अलग-अलग एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना होगा।

Related posts

अल्मोड़ा: लखीमपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने दी गिरफ्तारी

Saurabh

मुख्यमंत्री धामी ने किया सूर्य नमस्कार, ​” करो योग रहो निरोग ” का दिया संदेश , कहा सभी 13 जिलों में बनेंगे स्पोर्टस सेंटर

Rahul

गूगल की स्ट्रीट व्यू योजना को सरकार की मंजूरी नहीं

bharatkhabar