featured यूपी

मिलिए प्रयागराज के इस ‘स्नैक मैन’ से, कोबरा को हाथ से पकड़ता है ये ‘टार्जन ब्वॉय’

मिलिए प्रयागराज के इस ‘स्नैक मैन’ से, कोबरा को हाथ से पकड़ता है ये 'टार्जन ब्वॉय'

प्रयागराजः आपने अक्सर फिल्मों या फिर डिस्कवरी टीवी चैनल पर इंसानों को जहरीले जानवरों के साथ खेलते या फिर उन्हें पकड़ते देखा होगा, लेकिन हकीकत की दुनिया में शायद ऐसा करना हर किसी के लिए संभव नहीं है। आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लोग दार्जन या फिर स्नैक मैन के नाम से जानते हैं।

प्रयागराज जिले के रहने वाले अंकित पिछले 10 सालों से जहरीले सांपों को हाथ से पकड़ रहे हैं। अंकित के इस अनोखे कारनामे की वजह से लोगों ने उनका नाम टार्जन रख दिया है। अंकित ने 10 सालों में अब तक हजारों जहरीले सांपो को हाथ से पकड़कर जंगल में छोड़ चुके हैं। अंकित की खास बात ये है कि ये जहरीले जंतुओं को मारते नहीं, बल्कि उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं।

डिस्कवरी चैनल से हुए इन्सपायर

कीडगंज के रहने वाले अंकित घर पर रहकर डिस्कवरी चैनल देखा करते थे। चैनल को देखकर अंकित को लगा कि जब तक किसी जहरीले जंतु को नुकसान नहीं पहुंचाओं तब तक वे हमला नहीं करते हैं। अंकित ने सबसे पहले प्रयागराज में स्थित मनकामेस्वर मंदिर के पास पांच फीट का कोबरा हाथ से पकड़ा था। वहां मौजूद लोग ये देख काफी सहम गए थे, लेकिन अंकित ने पल भर में कोबरा को मुट्ठी में भर लिया। लोगों को ये देखकर काफी हैरानी भी हुई।

अब अंकित के पास अक्सर फोन आते हैं। अंकित वहां जाकर जहरीले जंतुओं को हाथ से पकड़कर जंगल में छोड़ देते हैं। खास बात ये है कि अंकित इन सबके बदले कोई भी पैसा नहीं लेते हैं। इसलिए लोग अंकित को टार्जन कहकर बुलाते हैं।

Related posts

जन आक्रोश रैली में फूटा युवक का गुस्सा, हार्दिक पटेल का जड़े थप्पड़

bharatkhabar

जल्द ही सेवा में आएगी अनेक सुविधाओं से लैस ‘अंत्योदय एक्सप्रेस’

Rahul srivastava

सीएम योगी ने बताई अपने सरकार की उपलब्धि, कहा-पिछले 4 वर्षों में..

Aditya Mishra