Breaking News featured देश मनोरंजन

8 साल के साथ आसिफा के साथ हुए गैंगरेप पर भड़की तापसी पन्नु, बालीं- धर्म के आधार पर होता है बलात्कार

http 2F2Fo.aolcdn.com2Fhss2Fstorage2Fmidas2F8b2a84c7d8f1338a61285a3d3af9e5622F2048083012Ffile page2 8 साल के साथ आसिफा के साथ हुए गैंगरेप पर भड़की तापसी पन्नु, बालीं- धर्म के आधार पर होता है बलात्कार

जम्मू कश्मीर के कठुआ में 8 साल की मासूम के साथ हुए गैंगरेप को लेकर पूरे देश का माहौल गर्म है। अब इस मामले में आम जनता से लेकर फिल्मी हस्तियों ने अपनी नीरीजगी जाहिर की है। जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर आसिफा के साथ हुई इस निर्मम घटनी को लेकर देशभर की जनता अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही है वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुढ हस्तियों ने इसे निर्भया कांड से भी जघन्य करार दिया है।

 

http 2F2Fo.aolcdn.com2Fhss2Fstorage2Fmidas2F8b2a84c7d8f1338a61285a3d3af9e5622F2048083012Ffile page2 8 साल के साथ आसिफा के साथ हुए गैंगरेप पर भड़की तापसी पन्नु, बालीं- धर्म के आधार पर होता है बलात्कार
फाइल फोटो

 

फरहान अख्तर, स्वरा भास्कर, अर्जुन कपूर, रितेश देशमुख के बाद अब तापसी पन्नू ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे ते हुए कहा- ‘तो अब देश में रेप धर्म के आधार पर होने लगे हैं। मौजूदा हालात को देखकर तो ऐसा ही लगता है। क्या हम एक दूसरे पर निर्लज्ज होकर उंगली उठाना बंद नहीं कर सकते, हम सबको ये मानना होगा कि पूरे देश ने इस घृणित अपराध को मजाक बना दिया है।’

तापसी के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार इस मामले में खुलकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और आसिफा को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं।

आपको बता दें कि यह मामले इस साल जनवरी का है। 12 जनवरी को आसिफा के पिता मोहम्मद युसुफ ने हीरानगर थाने में केस दर्ज किया था। जिसके मुताबिक उनकी बेटू 10 जनवरी को 12:30 बजे जंगल में घोड़े के लिए चारा लेने गई थी। जिसके बाद वह लौटी नहीं तो घरवालों ने पुलिस को एफआईआर दर्ज कराई। जांच में पता चला है कि उसे बंधक बनाकर एक मंदिर में रका गया और कई दिनों तक रेप किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी।

 

Related posts

वीजा नियम में बदलाओं के लिये स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय में होगी संगोष्ठी

Trinath Mishra

सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहा- अन्य राज्यों की तरह दिल्ली का भी होगा शिक्षा बोर्ड

Sachin Mishra

कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर, नवंबर में भारत आने की उम्मीद

Rani Naqvi