featured दुनिया

दुनिया का सबसे गरीब देश कैसे हुआ कोरोना फ्री?, बड़े देशों से इससे सीखना चाहिए..

tanjanin 1 दुनिया का सबसे गरीब देश कैसे हुआ कोरोना फ्री?, बड़े देशों से इससे सीखना चाहिए..

जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ देश ऐसे भी हैं जो कोरोना फ्री हो चुके हैं। लेकिन हैरान करने वाली खबर तो तब सामने आयी जब बिना दवाई के एक गरीब देश ने कोरोना को मात दे दी है।कोरोना ने बड़े-बड़े देशों की अर्थव्यवस्था को हिला कर रख दिया है । ऐसे में एक छोटे से गरीब देश को कोरोना मुक्त होना अपने आप में बड़ी खबर है।

tanjania 2 दुनिया का सबसे गरीब देश कैसे हुआ कोरोना फ्री?, बड़े देशों से इससे सीखना चाहिए..
तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने देश को कोरोना वायरस मुक्त घोषित कर दिया है। यह ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ अल्लाह की मदद से ही संभव हो पाया है। हालांकि उन्होंने देशवासियों से अभी भी एहतियात बरतने का आग्रह किया है।राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने कोरोना वायरस से देश को मुक्त कराने का श्रेय स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों, फ्रंट लाइन हेल्थ केयर वर्कर्स और प्रार्थना कर रहे नागरिकों को दिया है। मागुफुली ने यह घोषणा देश की राजधानी डोडोमा में स्थित एक चर्च में की।

साथ ही उन्होंने मास्क से मुक्ति मिलने पर इसे सेलिब्रेट भी किया। मागुफुली ने कहा कि ये एक बड़ा संकेत है कि देश अब महामारी के खतरे से आजाद हो चुका है।  साथ ही लोगों में अब इसका डर भी खत्म हो गया है। पिछले हफ्ते राष्ट्रपति ने कहा था कि ‘डर एस सलाम’ के एक बड़े शहर के अस्पताल में अब केवल चार ही कोरोना पेशेंट रह गए हैं।

https://www.bharatkhabar.com/bjp-mp-from-china-gave-the-answer-to-rahul-gandhi/
खबरे के सामने आने के बाद इस छोटे और गरीब देश की सभी खूब तारीफ कर रहे हैं। वाकई में दुनिया को तंजानिया से सीखना चाहिए की अभाव में रहते हुए कैसे बड़ी से बड़ी मुसीबत से बचाया जा सकता है।

Related posts

118वां नंदा देवी महोत्सव का समापन, कोरोना का दिखा प्रभाव

Mamta Gautam

अमेरिकी कांग्रेस में उठा बलूचिस्तान का मुद्दा, आजादी का समर्थन करने की उठी मांग

Breaking News

मुख्‍तार अंसारी वाली बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल से बंदी फरार, प्रशासन में हड़कंप

Shailendra Singh