September 24, 2023 8:41 am
featured यूपी

कानपुर सड़क हादसाः कई परिवारों का बुझा चिराग, आखिर कौन है जिम्मेदार?

कानपुर सड़क हादसाः कई परिवारों का बुझा चिराग, आखिर कौन है जिम्मेदार?

कानपुरः मंगलवार की रात खाना-पीना खाकर टिफिन पैक को नाइट शिफ्ट के लिए निकले कुछ लोग शायद नहीं जानते थे कि वह अब वापस कभी नहीं आएंगे। वे यह नहीं जानते थे कि रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रही है।

मंगलवार की देर रात टेंपो और डबल डेकर बस के बीच हुई जोरदार टक्कर में अब तक 17 लोगों की जान चली गई है। 5 लोगों की हालत अब भी नाजुक है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों को छीन लिया। वहीं एक परिवार के दो सगे भाइयों की भी जान चली गई। लालेपुर और ईश्वरीगंज गांव में तो मानो मातम छा गया हो।

सचेंडी थाना क्षेत्र के पास किसान नगर के करीब डबल डेकर बस और टेंपो की भिड़ंत हुई। हादसा इतना भयानक था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। टेंपो में बैठी सवारियां या यूं कहें कि नाइट्स किए जा रहे एक ही कंपनी के कर्मचारी बिस्कुट कंपनी में काम करते थे। रात की ड्यूटी करने के लिए घर से निकले थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इनके शवों को बाहर निकाला।

लालपुर गांव के रहने वाले तीन भाई शिवभजन, रामभजन और लोकेश हमेशा की तरह नाइट ड्यूटी के लिए निकले थे। वहीं त्रिभुवन यादव के दो बेटे धर्मराज यादव और गौरव भी उनके साथ ही निकले थे। परिवार से खाना पैक करवाकर रात की ड्यूटी के लिए निकले। लेकिन यह दोबारा लौटकर घर नहीं पहुंचे। तीन सगे भाइयों की मौत के बाद उनकी मां गीता का बहुत बुरा हाल है।

रिश्तेदारों ने बताया कि नवंबर में रामभजन की शादी होनी थी। उसकी तैयारियां चल रही थी। एक ही परिवार के तीन भाइयों की मौत से पूरा परिवार उजड़ गया है। मां और पिता की तबीयत रो-रोकर बिगड़ गई है। माता-पिता के जीने के सहारे ही उनके बेटे अब इस दुनिया में नहीं रहे।

इस हादसे ने कई परिवारों का चिराग उनसे छीन लिया। अब इस हादसे के जिम्मेदार कौन हैं? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। क्या वह बस का ड्राइवर जो नशे की हालत में बस को चला रहा था? या वह टेंपो का चालक जो उल्टी साइड से लेकर सवारी आ रहा था? या फिर 40 सीटर बस में 120 सवारियों को लेकर जाना? या टेंपो में 23 सवारियों को एक साथ लादकर ले जाना, आखिर कौन इस सबके लिए जिम्मेदार है, अपने आप में बड़ा सवाल है।

Related posts

लखनऊ में डेंगू का कहर, 24 घंटे में सामने आए 100 मरीज

Rahul

अनाज मंडी में गरजे राकेश टिकैत, करनाल के SDM- IAS को बताया तालिबानी अधिकारी

Rani Naqvi

पथराव के विरोध में पूरे राज्य में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

Pradeep sharma