featured बिज़नेस

अब मोबाइल के IMEI नंबर के साथ छेड़छाड़ करने पर मिल सकती है तीन साल की सजा

mobile imei number

नई दिल्ली। सरकार ने मोबाइल के IMEI नंबर से छेड़छाड़ करने पर उसे अपराध की श्रेणी में रखा है। सरकार का कहना है कि अगर कोई भी मोबाइल के IMEI नंबर से छेड़छाड़ करता है तो उसे तीन साल की सजा हो सकती है। सराकर ने ये कदम मोबाइल चोरी होने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उठाया है। किसी भी मोबइल का IMEI नंबर उसकी विशिष्ठ डिजिटल संख्या होती है। दूरसंचार विभाग ने ये जानकारी 25 अगस्त को जारी की थी।

mobile imei number
mobile imei number

बता दें कि सरकार का कहना है कि इस कदम से फर्जी IMEI नंबर से जुड़े मुद्दों पर भी लगाम लगेगी। अधिसुचना में कहा गया है कि किसी भी मोबाइल के अतंरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान नंबर में जानबूझकर छेड़खानी करना, उसे बदलना या उसे मिटाना अवैध है। मोबाइल को लेकर बनाये गए नए नियम का नाम मोबाइल उपकरण पहचान संख्या में छेड़छाड़ निरोधक नियम 2017 रखा गया है।

वहीं यह नियम इंडियन टेलीग्राफ कानून की धारा 7 और धारा 25 को मिलाकर बनाया गया है। इस बीच दूरसंचार विभाग एक नई प्रणाली भी लागू कर रहा है। जिसके तहत किसी भा नेटवर्क के खोए हुए। फोन की सभी सेवाओं को बंद कर दिया जाएगा। फिर चाहे भले ही उसके सिम या आईएमईआई नंबर को बदला जा चुका हो।

Related posts

भारत-चीन के बीच द्विपक्षीय वार्ता खत्म, ‘मतभेदों को लेकर टकराव नहीं’

Pradeep sharma

दिल्ली मेट्रो में सफर करना होगा महंगा, 66% तक बढ़ सकता है किराया

shipra saxena

ट्रंप के बाद किम जोंग उन करेंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात

bharatkhabar