दुनिया Breaking News

तालिबानी नेता मुल्ला अख्तर मंसूर मारा गया: अमेरिका

Mulla Akhatr Mansoor तालिबानी नेता मुल्ला अख्तर मंसूर मारा गया: अमेरिका

वॉशिंगटन। अफगान तालिबानी नेता मुल्ला अख्तर मंसूर के पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने की खबर आ रही है। अमेरिका की ओर से यह कहा जा रहा है कि मुल्ला अख्तर मंसूर मारा गया है। पाकिस्तान में ये हमला शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुआ। मुल्ला मंसूर के मारे जाने की पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी की। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अमेरिकी ड्रोन ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर के एक रिमोट एरिया पर हमला किया। जो अहमद वाल कस्बे के दक्षिणी हिस्से में है।

Mulla Akhatr Mansoor

पेंटागन के मुताबिक ये हवाई हमले पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पर किए गए थे। अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हमले की इजाज़त दी थी। अफगानिस्तान की सीमा के क़रीब पाकिस्तान में हुए इस हमले में मुल्ला मंसूर को ही निशाना बनाया गया था। मुल्ला मंसूर ने बीते साल जुलाई में मुल्ला मोहम्मद उमर की जगह अफ़ग़ान तालिबान की कमान संभाली थी। बीते साल ये ख़बर आई थी कि पाकिस्तान में एक चरमपंथियों की बैठक के बाद हुई गोलीबारी में वो बुरी तरह घायल हो गए थे।

तालिबान प्रमुख के तौर पर उनकी नियुक्ति विवादों में थी। विरोधी गुट ने अपना अलग नेता घोषित कर दिया था। पेंटागन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंसूर हमलों की योजना बनाने में सक्रिय तौर पर भागीदार थे। बयान में कहा गया कि वह अफ़गानिस्तान के आम लोगों, सुरक्षा बलों, हमारे जवानों और गठबंधन के सहयोगियों के लिए ख़तरा था।

Related posts

सलमान ने दिया विवादित बयान, पिता सलीम ने मांगी माफी

bharatkhabar

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, किसानों की कर्जमाफी से लेकर लैपटॉप तक का वादा

Vijay Shrer

नेपाल के विदेश मंत्री का भारत दौरा आज, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Aman Sharma