featured दुनिया

तालिबान के गॉडफादर माने जाने वाले मौलाना समीउल हक की चाकू घोंपकर हत्या

taliban तालिबान के गॉडफादर माने जाने वाले मौलाना समीउल हक की चाकू घोंपकर हत्या

इस्लामाबाद। तालिबान के गॉडफादर माने जाने वाले प्रमुख पाकिस्तानी धर्म गुरू मौलाना समीउल हक की बीते शुक्रवार को रावलपिंडी में उनके घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। यह जानकारी उनके परिवार ने दी। 82 वर्षीय हक खैबर पख्तूनख्वा के अकोरा खट्टक शहर में इस्लामी मदरसे दारुल उलूम हक्कानिया के प्रमुख और कट्टरपंथी राजनीतिक पार्टी जमियत उलेमा-ए-इस्लाम-सामी (जेयूआई-एस) के अध्यक्ष थे।

taliban तालिबान के गॉडफादर माने जाने वाले मौलाना समीउल हक की चाकू घोंपकर हत्या

 

बता दें कि जिओ न्यूज ने उनके बेटे मौलाना हमीदुल हक के हवाले से कहा कि अज्ञात हमलावारों ने समीउल हक की उस समय हत्या कर दी जब वह अपने कमरे में आराम कर रहे थे। हमीदुल ने कहा कि उनके पिता का निजी सुरक्षाकर्मी बाजार गया हुआ था। जब वह लौटा तो उसने समीउल को खून से लथपथ देखा। जेयूआई एस के पेशावर अध्यक्ष ने भी रावलपिंडी में हमले में हक की मौत की पुष्टि की है। शुरू में इस बारे में विरोधाभासी खबरें थीं कि हक की हत्या किस तरह से हुई। टिप्पणियां पाकिस्तान के कुछ मीडिया संगठनों ने कहा था कि वह बंदूक हमले में मारे गए। हक के बेटे ने स्पष्ट किया है कि धर्मगुरु चाकू हमले में मारे गए।

Related posts

मनमोहन सिंह,सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने एनडी तिवारी को दी श्रद्धांजिल

rituraj

अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Neetu Rajbhar

8 अक्टूबर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul