दुनिया

काबुल धमाके के बाद तालिबान को कोई नुकसान नहीं हुआ: जबीहुल्ला मुजाहिद

काबुल धमाके के बाद तालिबान को कोई नुकसान नहीं हुआ: जबीहुल्ला मुजाहिद

गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए दोहरे धमाके में बड़ी संख्या में अफ्गान वासी और कुछ अमेरिकी सेना के मारे जाने की खबर है। काबुल में ये धमाके वहां की एयरपोर्ट और एक होटल के पास भीड़ वाले क्षेत्र में किया गया था।

images 1200x640 काबुल धमाके के बाद तालिबान को कोई नुकसान नहीं हुआ: जबीहुल्ला मुजाहिद

आपको बता दें कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए दोनों धमाकों में मरने वालों का आंकड़ा 90 हो गया है। अफ़ग़ानिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय के एक कर्मचारी ने बताया कि अब तक 150 लोग इस हमले में ज़ख़्मी हो चुके हैं। इन धमाकों में अमेरिका के 13 जवान भी मारे गए हैं। अफ़ग़ानिस्तान में इस्लामिक स्टेट का क्षेत्रीय समूह IS-K ने इस दोहरे धमाके की ज़िम्मेदारी ली है। NATO के एक राजनयिक के मुताबिक, अफगानिस्तान में सारे विदेशी सेनाओं का लक्ष्य अपने नागरिकों और दूतावास के कर्मचारियों को वहां से बाहर निकालना है।

काबुल में हुए इस धमाके के बाद तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बताया कि काबुल हवाईअड्डे और एक होटल के बाहर हुए विस्फोटों में उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह घटना उस क्षेत्र में हुई जो अमेरिकी सेना के नियंत्रण में है।”

Related posts

अमेरिका कर रहा पाकिस्तान पर शिकंजा कसने की तैयारी

Rani Naqvi

कुलभूषण जाधव की के खिलाफ सारे सबूत 19 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट को देंगे: पाकिस्तान

Rani Naqvi

कनाडा के पोर्ट हार्डी में 5.5 रिएक्टर पर भूकंप के झटके

Anuradha Singh