काबुल। अफगानिस्‍तान के दक्षिण-पूर्व गजनी प्रांत में तालिबान पर किए गए एक हवाई हमले में कम से कम 26 आतंकी ढेर हो गए। खामा प्रेस के अनुसार, प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्‍ता मोहम्‍मद आरिफ नूरी ने मौत के आंकड़े की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हवाई हमले में 20 से अधिक आतंकी घायल भी हुए हैं। हालांकि अभी तक इस पर तालिबान की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।taliban attack तालिबानियों से लिया गया धमाके का बदला, हवाई हमले में 26 ढ़ेर

अफगानिस्‍तान में आतंकी गतिविधियों को लेकर पड़ोसी देश पाकिस्‍तान भी पूरी दुनिया खास तौर से अमेरिका, भारत के निशाने पर है। उस पर आतंकियों को पनाह देने और प्रशिक्षित करने के आरोप लगाए जा चुके हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कई मौकों पर पाकिस्‍तान को फटकार लगाते हुए कहा है कि एक तरफ वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के प्रति प्रतिबद्धता जताता रहता है और दूसरी तरफ आतंकियों को पनाह देता है।

हाल ही में अपने पहले ‘स्‍टेट ऑफ यूनियन एड्रेस’ में भी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अफगानिस्‍तान का जिक्र करते हुए कहा था कि जब तक आइएसआइएस का खात्‍मा नहीं कर देते, तब तक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। आतंकी गतिविधियों और आए दिन हमलों के कारण पिछले काफी समय से अफगानिस्‍तान में युद्ध जैसे हालात हो गए हैं। हालांकि क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता स्‍थापित करने को लेकर भारत भी प्रतिबद्ध है।