Uncategorized

अफगान के बाद अब तालिबान ने भी ईद के मौके पर संघर्ष विराम का किया ऐलान

taliban अफगान के बाद अब तालिबान ने भी ईद के मौके पर संघर्ष विराम का किया ऐलान

तालिबान ने तीन दिवसीय ईद-उल-फितर के दौरान शनिवार को अफगानिस्तान में संघर्षविराम का ऐलान किया है। इस दौरान अफगान सुरक्षाबलों पर कोई हमला नहीं किया जाएगा। समाचार एजेंसी एफे ने तालिबान की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा, “सभी मुजाहिद्दीन को ईद के पहले, दूसरे और तीसरे दिन के दौरान घरेलू विपक्षी बलों पर हमले नहीं करने के निर्देश दिए हैं।”

 

taliban अफगान के बाद अब तालिबान ने भी ईद के मौके पर संघर्ष विराम का किया ऐलान
फाइल फोटो

 

खामा प्रेस ने कहा, राष्ट्रपति अशरफ गनी के संघर्षविराम के ऐलान के बाद तालिबान ने यह बयान दिया है। गनी ने गुरुवार को तालिबान के साथ युद्धविराम की घोषणा करते हुए कहा था कि 13 जून से ईद उल फितर के पांचवें दिन तक संघर्षविराम की बात कही थी।

Related posts

राहुल ने किया पोरबंदर दौरा, जनता को संबोधित करते हुए साधा बीजेपी पर निशाना

Rani Naqvi

अंबाला में चिकित्सा शिविर का आयोजन, 675 मरीजों की जांच

Anuradha Singh

वायरल हुआ सुहाना का ‘गेम’ वीडियो, आपने देखा?

rituraj