Breaking News featured देश

टैल्गो ट्रेन का दिल्ली-मुंबई अंतिम ट्रायल पूरा

talgo टैल्गो ट्रेन का दिल्ली-मुंबई अंतिम ट्रायल पूरा

नई दिल्ली। दिल्ली से मुंबई के बीच सुपरफास्ट टैल्गो हाईस्पीड ट्रेन का अंतिम ट्रायल पूरा हो गया है। इस ट्रेन का निर्माण स्पेन की तकनीक से किया गया है। ट्रेन ने दिल्ली से मुंबई तक का सफर 12 घंटे से भी कम समय में पूरा किया। रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ट्रेन नई दिल्ली से मुंबई के लिए दोपहर 2.45 बजे रवाना हुई और अपने निर्धारित समय से दो मिनट पहले ही मुंबई पहुंच गई और इस सफर को पूरा करने में टैल्गो को 11 घंटे और 42 मिनट लगे।

talgo

बता दें, हाईस्पीड टैल्गो ट्रेन को किसी कर्व पर दूसरी ट्रेनों की तरह रफ्तार कम करने की जरूरत नहीं होगी। ऐसा इसलिए पॉसिबल होगा, क्योंकि इसके कोच में सिर्फ 2 ही व्हील हैं, जबकि भारतीय ट्रेनों में एक कोच में 8 व्हील होते हैं। इस ट्रेन के व्हील के बीच कोई एक्सल नहीं है और हर व्हील में इंडिविजुअल पावरिंग सिस्टम है, ऐसे में प्रत्येक व्हील को रोकने और घुमाने में आसानी होगी।

भारतीय कोचों में पहियों के बीच कमानी और सामान्य शॉकर होते हैं, जबकि टैल्गो कोच में शॉकर में हाइड्रॉलिक पावर होने के कारण तेज स्पीड में भी न तो झटके लगते हैं, न वाइब्रेशन होता है। इस ट्रेन में वैक्यूम टॉयलेट की सुविधा दी गई है साथ ही चेयर कार में 36 और एग्जीक्यूटिव में 27 सीटें हैं और सीटों के बीच स्पेस भारतीय ट्रेनों की तुलना में तीन इंच ज्यादा है। इसके साथ ही टैल्गो में 4 सीटों के बीच में एक एलईडी टीवी लगी है और सुनने के लिए हर सीट पर इयरफोन प्लग की सुविधा दी गई है।

Related posts

भाषण नहीं दिया, कश्मीर में मनमोहन सरकार ने आतंकवाद कम किया- राहुल गांधी

Pradeep sharma

‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ अभियान: वाराणसी में कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रदर्शन

Shailendra Singh

चीन से जयपुर एमबीबीएस की पढ़ाई कर लौटे डॉक्टर में कोरोना वायरस होने की आशंका, अलग वार्ड में रखने के निर्देश

Rani Naqvi