वायरल

महंगाई से हलकान…मिठाई पर भारी पड़ रहा सस्ता आम

Mango महंगाई से हलकान...मिठाई पर भारी पड़ रहा सस्ता आम

लखनऊ। बेतहाशा गर्मी व बढ़ती महंगाई से हलकान आम आदमी को बड़ी राहत प्रदान कर रहे फलों के राजा आम ने जहां लोगों की जबान का स्वाद मीठा किया है, वहीं मिठाई का व्यापार करने वाले दुकानदारों के मुंह का स्वाद कुछ कसैला हो रहा है।

Mango

ज्येष्ठ माह के दशहरा पर बाजार में आने वाली आम की नस्ल ‘दशहरी’ हो या चौसा, कलाकंदी हो या अपनी लंगड़ी चाल से सभी मिठाइयों की चाल बिगाड़ने वाला बनारसी लंगड़ा आम, आज बाजार में चारों ओर दिखाई पड़ रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, अपने बेजोड़ स्वाद व लोकप्रियता के कारण आज आम ने जहां बिक्री के मामले में सभी फलों को पीछे छोड़ दिया है, वहीं बड़ी-बड़ी हलवाई की दुकानों में सजी लजीज मिठाइयों पर भी आम भारी पड़ रहा है।

एक भाई का अपनी बहन के घर जाना या दामाद का अपने ससुराल जाना, मामा का अपने भांजे-भांजियों से मिलना हो या बुआ का अपने भतीजे-भतीजियों के प्रति प्यार, भारतीय संस्कृति में जब भी कोई ऐसी रिश्तेदारियों में आता-जाता है तो अक्सर मिठाई या फल लेकर ही आता है।

लेकिन अभी मिठाई के आसमान छूते दामों के कारण कहें या फिर फलों के राजा आम की बादशाहत, कि आज आम ने जहां लोगों की जबान का स्वाद मीठा किया हुआ है, वहीं मिठाई का व्यापार करने वाले दुकानदारों के मुंह का स्वाद कसैला कर दिया है। आज रिश्तेदारियों में आने-जाने वाले ज्यादातर लोगों के हाथ में आम से भरे बैग देखे जा रहे हैं। इसके पीछे जहां आम की सुलभता से उपलब्धता एक कारण है, वहीं मिठाई व आम के दामों में भारी अंतर भी अपना असर डाल रहा है।

तुलनात्मक रूप से देखें तो सस्ती से सस्ती मिठाई भी जहां 350 रुपये प्रति किलो से कम नहीं मिल रही है, वहीं अच्छे आम के दाम 20 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहे हैं, और यही कारण है कि घरों में बैठकर आम चूसने का मजा लेने के साथ-साथ रिश्तेदारियों में ले जाने के लिए भी लोग मिठाई के स्थान पर आम खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

तहसील चौराहे पर स्थित एक नगर प्रसिद्ध मिठाई की दुकान स्वामी के अनुसार पिछले महीने यानी ज्येष्ठ माह के दशहरे पर बाजार में आई दशहरी आम की नस्ल के बाद से मिठाई की बिक्री पर तेजी से प्रभाव पड़ा और बिक्री 50 से 60 प्रतिशत तक घट गई।

इस संबंध में राजधानी के छोटे-बड़े मिठाई विक्रेताओं ने बातचीत में यह स्वीकारा कि बाजार में इन दिनों वाकई आम की ही बादशाहत चल रही है। लोग आम खाना और अपने रिश्तेदारी में आम ले जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, बनिस्पत मिठाई के। आलमबाग के मिठाई विक्रेता रोहित का कहना है कि आम ने मिठाई की बिक्री पर आधे से ज्यादा, यानी 60 प्रतिशत तक का असर डाला रखा है। उन्हांेने कहा कि अब तो आम का सीजन जाने के बाद ही हमारी सेल बढ़ेगी।

(आईएएनएस)

Related posts

भारतीय सीमा पर पकड़ा गया पक्षी ‘जासूस’, नापाक इरादे नाकामयाब

Rahul srivastava

जयपुर : उधार दिए पैसे वापिस मांगे तो दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर महिला टीचर को जलाया जिंदा, VIDEO VIRAL

Rahul

करीना ने बेबीबंप के साथ किया रॉयल फोटोशूट..तस्वीरें हुई वायरल

shipra saxena