Breaking News featured देश बिहार

बेनामी संपत्ति मामले में IT की बड़ी कार्रवाई, लालू प्रसाद के बच्चों की संपत्ति जब्त

misa bharti बेनामी संपत्ति मामले में IT की बड़ी कार्रवाई, लालू प्रसाद के बच्चों की संपत्ति जब्त

बिहार। लालू प्रसाद यादव की बेटी के बेनामी संपत्ति पर कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनके प्रापर्टी को जब्त करने का फैसला लिया है। आपको बता दे कि कोर्ट ने इसके पहले भी मीसा भारती को कोर्ट में हाजिर होने का समय दिया था। किन्तु मीसा भारती कोर्ट में हाजिर नही हुईं। कोर्ट की दो बार अवहेलना कर चुकी है। जिसके बाद कोर्ट ने उनके संपत्ति को जब्त करने का फैसला लिया। इसके साथ ही अब लालू प्रसाद यादव की मुश्किले एक बार फिर बढ़ गई हैं।

misa bharti बेनामी संपत्ति मामले में IT की बड़ी कार्रवाई, लालू प्रसाद के बच्चों की संपत्ति जब्त

हांलाकि मीसा भारती ने कोर्ट से समय मांगी थी । किन्तु उसके बाद भी वे कोर्ट मे हाजिर नही हुईं। लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा यादव पर करोड़ो रुपयों की बेनामी संपत्ति पर आयकर विभाग ने पुछताछ के लिए 12 जून को उनको पेश होने के लिए कहा था । किन्तु उनके वकील ने कोर्ट से कुछ दिनों कि मोहलत मांगी थी । इसके पहले भी 16 मई को आयकर विभाग ने मीसा भारती को समन भेजा था। लेकिन दोनों बार ही मीसा भारतीय कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं ।

मीसा भारती के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापा मारा था जिसमे सूत्रों के अनुसार 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति पर छापेमारी की गई थी। जिसके बाद आयकर विभाग ने लालू प्रसाद के करीबी राजद नेता प्रेम चंद गुप्ता के ठिकानों पर भी छापे मारे थे। जिसके बाद आयकर विभाग ने मीसा भारती के उपर 16 मई को समन नोटिस भेजा जिसमें उसके पति शैलेश कुमार को भी समन नोटिस भेजा गया था। और उस समय पुछताछ के लिए आयकर विभाग ने सात जून को बुलाया लेकिन दोनो बार ही मिसा भारतीय कोर्ट नही आई जिसके बाद 19 जून को कोर्ट ने एक कड़ा रुख अपनाते हुए लालू यादव के बेटी मीसा भारती की चार संपत्ति को कोर्ट ने जब्त करने का फैसला लिया है।

Related posts

प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के द्वार खोले थे जनता के लिए: कोविंद

Mamta Gautam

यूपी के जिला कनौज के गांव जलालपुर कार्ति बांगर गांव में सरकारी स्कूल में बच्चों के उतरवाए कपड़े

Rani Naqvi

नीतीश के साथ मिलकर पति सहित पूरे ससुराल को तबाह करेंगी लालू की बहू …

Rozy Ali