पर्यटन

कर लें इन जगहों की सैर, दोबारा नही मिलेगा मौका

Untitled 56 कर लें इन जगहों की सैर, दोबारा नही मिलेगा मौका

नई दिल्ली। भारत में कई ऐसी जगहें जो बहोत मशहूर हैं। जिनकी खासियत टूरिस्टो को अपनी और आकर्षित करती हैं प्राचीन समय में बनी मशहूर जगहों की हालत खराब हो गई हैं। इनकी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कोई उपाय नहीं किया जा रहा हैं। इससे पहले कि ये प्राचीन जगहें विलुप्त हो जाए आप इन गर्मियों की छुट्टी में इनकी खूबसूरती जरुर देंख ले।

 

Untitled 54 कर लें इन जगहों की सैर, दोबारा नही मिलेगा मौका

राखीगढ़ी, हरियाणा
अपने समय में काफी मशहूर यह जगह काफी
खूबसूसरत हुआ करती थी लेकिन इसके सही से न रख रखाव के कारण ये विलुप्त होते जा रहा हैं।

 

Untitled 55 कर लें इन जगहों की सैर, दोबारा नही मिलेगा मौका

राम सेतु, तमिललाडु
यह सेतू चूने के पत्थरों से बना हैं यह दुनियाभर में काफी मशहुर ब्रीज हैं। यह भी धीरे धीरे खत्म होने की कगार पर हैं।

 

Untitled 56 कर लें इन जगहों की सैर, दोबारा नही मिलेगा मौका

शिमला सिविक सेंटर, हिमाचल प्रदेश

गर्मियों के लिए बेस्ट प्लेस माने जाने वाले शिमला में बहोत सी खूबसूरत इमारतें हैं लेकिन कुछ कारणों से यह सुन्दर और खूबसूरत इमारतें विलुप्त होती जा रही हैं।

 

Untitled 57 कर लें इन जगहों की सैर, दोबारा नही मिलेगा मौका
सुन्दरवन, पश्चिम बंगाल

मैन्ग्रोव पेड़ो से ढका यह जंगल दुनिया भर में मशहुर हैं लेकिन यहां लगातार बढ़ रहे जल का स्तर इसे विलुप्तता की ओर ले जा रहा हैं।

 

cm uttarkhand 1 कर लें इन जगहों की सैर, दोबारा नही मिलेगा मौका सृष्टि विश्वकर्मा

Related posts

राम मंदिर की नींव भराई का काम शुरु, जानिए कब कर सकेंगे रामलला के दर्शन

Aditya Mishra

कोच्चि मेट्रो की खास बातें, क्यों हैं कोच्चि मेट्रो खास

Srishti vishwakarma

छुट्टियों में गोवा जाने का कर रहे हैं प्लान, इन बातों का रखें खास ध्यान

Neetu Rajbhar