भारत सरकार ने भारत-सिंगापुर के बीच दोहरे कराधान को लेकर आ रही परेशानियों को दूर कर दिया है। इस संबंध में भारत-सिंगापुर दोहरा कराधान निवारण समझौते (डीटीएए) में संशोधन करने वाला तीसरा प्रोटोकॉल 27 फरवरी, 2017 से प्रभावी हो गया है। इस पर 30 सितम्बर, 2016 को हस्ताक्षर किये गये थे। इसे गुरुवार को सरकारी राजपत्र में अधिसूचित कर दिया गया है।
0