गांव से क़स्बा जा रहे एक बाईक पर 4 युवकों को स्कूली बस ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाईक सवार 4 में से 3 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि चौथे व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया था। जिससे परिजनों ने चारों के शवों को बीच सड़क पर रख देर शाम तक मु.नगर के चरथावल मार्ग को अवरुद्ध किए रखा।