राजस्थान के बहुचर्चित अपहरण और हत्याकांड भंवरी देवी मामले को लेकर उसकी मास्टर माइंड इंद्रा विश्नोई का कहना है कि भंवरी की हत्या नहीं की गई है वो अभी जिंदा है। पुलिस को जो हड्डियां मिली है वो भंवरी देवी की नहीं है। इंद्रा को लेकर सीबीआई की रिमांड अवधि बीते शनिवार को पूरी हो गई है जिसके बाद उसे जोधपुर स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया।