जल संरक्षण के लिए कोर्ट से लेकर सरकार तक सख्त है, और तालाबां की कायापलट के लिए सफाई अभियान तक चलाए गए, पर किसी की मजाल जो इन भूमाफियाआें से तालाबों को कब्जा मुक्त करा पाए। अब प्रदेश में सरकार बदली है, निजाम बदल, तो ऐसे तालाबाें को भी जिन्दा होने की उम्मीद जगी है जो मर चुके है, इसी मामले पर डीएम समीर वर्मा सख्त है।
0