कोलंबिया के पुटुमायो प्रांत में भारी बारिश से नदियों में उफान आने के बाद हुए भूस्खलन से मोकोआ शहर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 254 पर पहुंच गई है। नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फोरेंसिक एंड फोरेंसिक साइंस के निदेशक कार्लोस एडुवाडरे वाल्डेस ने बताया कि फिलहाल हमारे पास 248 शव हैं।
0