Breaking News featured देश

तब्लीगी जमात की वजह से देश में फैला कोरोना, सरकार ने लिखित में बताया

तब्लीगी जमात Tablighi Jamaat

नई दिल्ली। कोरोनावायरस का प्रकोप भारत में बहुत तेजी से फैल रहा है दूसरे नंबर पर पहुंच गया। किसी भी सरकार ने संसद में जानकारी दी है कि कोरोनावायरस तब्लीगी जमात Tablighi Jamaat की वजह से फैला है। संसद में सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि तब्लीगी जमात की वजह से कोरोना वायरस कई लोगों में फैला।

उन्होंने लिखित जवाब में कहा है कि दिल्ली पुलिस पहले ही बता दिया था कि पूर्ण महामारी का प्रकोप चल रहा है और ऐसे में हमें जरूरी नियमों का पालन करना चाहिए बावजूद इसके तब्लीगी जमात के लोग बिना मास्क के, बिना सैनिटाइजर के और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते हुए लंबे समय तक निजामुद्दीन में एक बंद परिषद में इकट्ठे रहे।

तब्लीगी जमात पर सांसद के सवाल के जवाब में मिला उत्तर

आपको बता दें कि शिवसेना के सांसद अनिल देसाई ने तब्लीगी जमात Tablighi Jamaat के कार्यक्रम से दिल्ली और अन्य राज्य में है कोरोनावायरस फैलने पर सवाल पूछा था इसके जवाब में गृह राज्य मंत्री ने लिखित में बताया कि तब्लीगी जमात की वजह से ही कोरोनावायरस पूरे देश में फैला है। संसद में कहा गया कि दिल्ली पुलिस ने 29 मार्च को 2361 जमातियों को वहां से निकला। दिल्ली पुलिस ने जमात Tablighi Jamaat के 233 लोगों को गिरफ्तार किया था।

भारत में कोरोनावायरस मरीजों की कुल संख्या तकरीबन 54,87,580 हो गई है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 87,882 पहुंच गई है। भारत में अब तक कुल 43,96,399 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 86961 नए मामले सामने आए हैं।

तब्लीगी जमात Tablighi Jamaat

Related posts

विकास दुबे के एनकाउंटर पर उठ रहे ये 10 सवाल, कैसे मिलेगा इनका जवाब

Rani Naqvi

आयकर विभाग की छापेमारी के बाद ट्विटर पर भड़के लालू यादव

kumari ashu

डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को धमकी, कहा-  ईरान अमेरिकी संपत्ति या नागरिक पर हमला करता है तो नतीजा भुगतना होगा

Rani Naqvi