featured खेल

UAE में इस दिन से खेला जाएगा टी-20 विश्कप, जारी हुआ शेड्यूल

UAE में इस दिन से खेला जाएगा टी-20 विश्कप, जारी हुआ शेड्यूल

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के समापन के बाद आईसीसी के अगले टूर्नामेंट की घोषणा हो गई है। जी हां टी 20 विश्वकप जो कि अक्टूबर में भारत में खेला जाना था लेकिन कोरोना की वजह से यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है। टी-20 विश्वकप आईपीएल के ठीक दो दिन बाद से खेला जाएगा। विश्व कप का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।

17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा टी20 विश्कप

क्रिकइंफों की रिपोर्ट के मुताबिक टी20 विश्वकप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा। विश्वकप से पहले यूएई में आईपीएल के बचे हुए मैच भी खेले जाएगे। आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इसके दो दिन बाद ही आईसीसी के विश्कप का आगाज किया जाएगा। टी 20 विश्वकप में इस बार 16 टीमें हिस्सा लेंगी। बीसीसीआई ने अभी तक टी 20 विश्वकप के शिफ्ट होने को लेकर आईसीसी को कोई पत्र नहीं लिखा है।

आठ टीमें क्वालीफाई करेंगी

ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक टी 20 विश्कप में पहले राउंड में 12 मैच होंगे। इन 12 मैचों में आठ टीमें शामिल होगी। चार ग्रुप में टीमों को बांटा जाएगा हर ग्रुप से टॉप दो टीमें क्वालीफाई करेंगी।

Related posts

ब्लॉक प्रमुख चुनावः 825 में से 476 सीटों पर शुरू हुआ मतदान, जानिए कब आयेंगे नतीजे

Shailendra Singh

पीएम मोदी ने जयपुर मे क्या कहा?

Breaking News

भाजपा को बाय-बाय कहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानें क्या है कारण

Neetu Rajbhar