दुनिया

सीरिया में मनबिज शहर आईएस के कब्जे से मुक्त

ISIS सीरिया में मनबिज शहर आईएस के कब्जे से मुक्त

दमिश्क। अमेरिका समर्थित कुर्द और अरब लड़ाकों ने सीरिया के मनबिज शहर को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नियंत्रण से मुक्त करा लिया है। शहर को आतंकी संगठन के दो साल के शासन से मुक्ति मिलने पर निवासियों ने जश्न मनाया। टीवी चैनल सीएनएन के अनुसार पेंटागन ने कहा, “अमेरिका समर्थित लड़ाकों द्वारा मनबिज शहर का नियंत्रण आईएस से छीनने के बाद लोगों ने जश्न मनाया। शहर के केंद्र को मुक्त करा लिया गया है।”

ISIS

मनबिज शहर पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए अमेरिका समर्थित कुर्द और अरब लड़ाकों का गठबंधन सीरियाई लोकतांत्रिक बल (एसडीएफ) आईएस के साथ युद्ध कर रहा था। उत्तरी सीरिया का यह शहर आतंकी संगठन के लिए महत्वपूर्ण शहरों में से एक था। मनबिज के निवासियों ने दाढ़ी कटाई, नकाब जलाए और सिगरेट पी। आईएस के शासन के दौरान उन्हें ये सब चीजें करने की इजाजत नहीं थी।

आईएस के मृत्युदंड स्थल की ओर इशारा करते हुए एक व्यक्ति ने कहा, “यहां वे लोगों को अकसर मौत की सजा दिया करते थे और उनके सिर को तीन दिनों तक लटका कर रखते थे। वे किसी भी बात के लिए लोगों की जान ले लेते थे, उसका बहाना बनाकर जिसमें वे विश्वास नहीं करते। ”

मनबिज शहर में आतंकी संगठन की हार महत्वपूर्ण है क्योंकि यह रक्का और तुर्की के बीच आईएस का आपूर्ति मार्ग रहा है।

Related posts

गिलानी को आई जम्हूरियत की याद, ‘भारत की प्रगति-विकास चाहते हैं’

Pradeep sharma

मार्क जुकरबर्ग की बहन का आरोप, अलाक्सा एयरलांइस विमान में हुआ था यौन शोषण

Rani Naqvi

सैन्य तानाशाही के कारण पाकिस्तान के विकास पर लगी रोक: पाक पीएम

Pradeep sharma