featured देश

सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती गिलानी

Ali Shah Gilani सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती गिलानी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है इस समय वो आईसीयू में भर्ती है। इस बात की जानकारी अलगाववादी नेता के करीबी ने दी। गिलानी 87 साल के है और उन्हें एसके आईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक अब उनकी हालत स्थिर है।

Sayyed ali gilanai सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती गिलानी

जानिए कौन है सैयद अली शाह गिलानी?

सैयद अली शाह गिलानी का जन्म 29 सितंबर 1929 को जम्मू के सोपोर जनपद के दुरु गांव में हुआ था।

अपनी प्राथमिक शिक्षा सोपोर में ही ली।

पढ़ाई के लिए लाहौर भी गए। इन्होने कुरान और धर्मशास्त्र सीखा।

कश्मीर लौट कर यह अध्यापक बन गये।

सोपोर में जमात ए इस्लामी के प्रमुख कार्यकर्ता भी बने।

गिलानी ने अपना राजनीतिक जीवन 1950 में शुरु किया।

जेल में एक दशक से भी अधिक का समय गुजारा।

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर में आतंकवाद और रक्तपात में बढ़ावे के लिए गिलानी को दोषी ठहराया है।

Related posts

अयोध्या में विवादित ढांचे के बारे में जानें कब क्या हुआ ?

Nitin Gupta

डीएम ने कार्मिक प्रशिक्षण में नदारद मिले 192 मतदानकर्मियों पर दर्ज कराई ‘FIR’

Aditya Mishra

देशी सपना का विदेशी अवतार, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

mohini kushwaha