दुनिया featured देश

स्विस बैंक में भारतीयों की जमापूंजी में 50 फीसदी की बढ़त, मोदी सरकार पर सुब्रमण्यम के तल्ख तेवर

swami स्विस बैंक में भारतीयों की जमापूंजी में 50 फीसदी की बढ़त, मोदी सरकार पर सुब्रमण्यम के तल्ख तेवर

मोदी सरकार के भ्रष्टाचार और कालेधन पर लगाम कसने के दावे पर स्विस बैंक के आंकड़े आने के बाद सबाल उठने लगे हैं। जहां एक तरफ मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और स्विस बैंक से काला धन लाने की बात करती हैं, वहीं स्विस बैंक के आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक साल में वहां जमा भारतीयों की पूंजी में करीब 50 फीसदी की बढ़त हुई है। स्विस बैंक के आंकड़ों के बाद मोदी सरकार जहां विपक्ष के निशाने पर है।वहीं बीजेपी के नेता ने सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सरकार को अपने तेवर दिखाए हैं।

 

swami स्विस बैंक में भारतीयों की जमापूंजी में 50 फीसदी की बढ़त, मोदी सरकार पर सुब्रमण्यम के तल्ख तेवर

बीजेपी  नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आंकड़ों को लेकर वित्त मंत्रालय में सचिव हसमुख अधिया पर निशाना साधा

आपको बता दें कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आंकड़ों को लेकर वित्त मंत्रालय में सचिव हसमुख अधिया पर निशाना साधा। स्वामी ने शुक्रवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि वित्त सचिव अधिया के लिए एक बड़ी कामयाबी है। जहां एक तरफ पूरे विश्व का स्विस बैंक में जमापूंजी सिर्फ 3 फीसदी बढ़ा है। वहीं भारतीयों का 50 फीसदी बढ़ गया है।

स्वामी पहले भी अरुण जेटली के कई फैसलों पर सवाल उठा चुके हैं

स्वामी ने लिखा कि अधिया इससे भी ज्यादा मैनेज कर सकते थे।अगर राजेश्वर (ईडी अफसर) बीच में ना आते। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं देखा गया जब स्वामी ने अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया है। स्वामी पहले भी अरुण जेटली के कई फैसलों पर सवाल उठा चुके हैं।यहां तक स्वामी ने कई बार  प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से खुद को वित्त मंत्री बनाने की बात कही है।

भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में रखा गया धन 2017 में 50% से अधिक बढ़कर 7000 करोड़ रुपए (1.01 अरब फ्रैंक) पर पहुंच गया है

गौरतलब है कि स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के हालिया आंकड़ों में यह बात सामने आयी है।इसके अनुसार भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में रखा गया धन 2017 में 50% से अधिक बढ़कर 7000 करोड़ रुपए (1.01 अरब फ्रैंक) पर पहुंच गया है। मालूम हो कि इससे पहले तीन साल यहां के बैंकों में भारतीयों के जमा धन में लगातार गिरावट देखने को मिली थी।

पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

पाकिस्तानियों की जमापूंजी में करीब 21 फीसदी की गिरावट आई

स्विस नेशनल बैंक के सालाना आंकड़ों के अनुसार स्विस बैंक खातों में जमा भारतीय धन 2016 में 45 प्रतिशत घटकर 67.6 करोड़ फ्रैंक ‘लगभग 4500 करोड़ रुपए’ रह गया। एक तरफ भारतीयों के पैसे में बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पाकिस्तानियों की जमापूंजी में करीब 21 फीसदी की गिरावट आई है।

1987 में आंकड़े के प्रकाशन की शुरुआत हुई थी

आपको बता दे कि 1987 में आंकड़े के प्रकाशन की शुरुआत हुई थी। जिसके बाद से स्विस नेशनल बैंक में जमा राशि 1987 से सबसे कम थी। एसएनबी के आंकड़ों के अनुसार भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में सीधे तौर पर रखा गया धन 2017 में लगभग 6891 करोड़ रुपये (99.9 करोड़ फ्रैंक) था। और प्रतिनिधियों या धन प्रबंधकों के जरिए रखा गया धन इस दौरान 112 करोड़ है।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

नकली उत्‍पादों की बिक्री के बारे में प्राप्‍त हो रही हैं शिकायतें-राज्‍यमंत्री सी.आर.चौधरी

mahesh yadav

अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस ने की कई जगह छापेमारी

Rahul

हर आठ घंटे में NRI से शादी करने वाली एक बेटी लगाती है मदद की गुहार: रिपोर्ट

Breaking News