Breaking News featured देश राज्य

स्वामी नरेंद्र नाथ ने हिंदुओं से किया आह्वान, हाथों से मोबाइल छोड़कर उठाए हथियार

hindu स्वामी नरेंद्र नाथ ने हिंदुओं से किया आह्वान, हाथों से मोबाइल छोड़कर उठाए हथियार

बेंगलोर। कर्नाटक के उडुपी में विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय धर्म संसद के आखिरी दिन स्वामी नरेंद्र नाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश-विदेश के हिंदुओं से ये आह्वान करता हूं कि वो हाथों से मोबाइल छोड़ दे। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को हाथों में मोबाइल की जगह हथियार उठाना चाहिए। स्वामी ने कहा कि हिंदुओं को लाखों रुपये के मोबाइल की आवश्यकता क्यों है। इसकी जगह हाथों में हथियार उठाइये क्योंकि इस समय मोबाइल से ज्यादा हाथों में हथियार उठाना आवश्यक है। हथियार उठाने वाली बात को आत्मरक्षा से जोड़ते हुए स्वामी जी ने कहा कि जब  हिंदू मंदिरो पर हमले हो रहे हैं,पूजा स्थलों को खत्म किया जा रहा है यहां तक कि संसद तक पर हमला हो रहा है। ऐसे समय में हर हिंदू अपनी और अपने देश की रक्षा के लिए हाथो में हथियार उठा लेना चाहिए।

hindu स्वामी नरेंद्र नाथ ने हिंदुओं से किया आह्वान, हाथों से मोबाइल छोड़कर उठाए हथियार

उन्होंने कहा कि इस समय विश्व में हिंदू समुदाय के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है इसलिए मोबाइल छोड़कर हाथो में हथियार उठाना जरूरी है। स्वामी ने कहा कि देश के मंदिर आतंकियो के निशाने पर है, ऐसे में मोबाइल दूर रखकर हाथों में हथियार उठाए। इसी के साथ उन्होंने स्वामी गोविंददेव गिरीजी महाराज के उस बयान का समर्थन किया था ,जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में हिंदुओं के लिए सिर्फ 2 बच्चों की नीति क्यों लागू हो। गौरतलब है कि  कल गिरीजी महाराज ने कहा था कि भारत ने उन प्रदेशों को खो दिया है जहां पर हिंदुओं की आबादी कम हो गई है, जिसके परिणामस्वरुप जनसांख्यिकी अंसतुलन है। गिरीजी महाराज ने ये बात विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम के दौरान कही थी।

उन्होंने कहा कि “जनसांख्यिकीय असंतुलन” को बराबर करने के लिए समान नागरिक संहिता लागू होने तक हिंदुओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए। विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद के दूसरे दिन वह पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी ने कहा कि सरकार अधिकतम दो बच्चों पर जोर दे रही है, लेकिन जब तक एक समान नागरिक संहिता लागू नहीं की जाती है, तब तक हिंदुओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए। बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठन, विश्व हिन्दू परिषद की ओर से आयोजित धर्म संसद का आज तीसरा और आखिरी दिन था। जिसमें सरसंघचालक मोहनभागवत भी पहुंचे थे।

Related posts

कांग्रेस छोड़, भाजपा में लौटने की तैयारी कर रहे शंकर सिंह वाघेला!

Rani Naqvi

सुशांत केस में ड्रग्स इस्तेमाल के आरोपों में घिरी रिया

Samar Khan

भारत दे रहा है आतंकवाद को बढ़ावा : ख्वाजा असिफ

shipra saxena