Breaking News featured देश

शुभेंदु अधिकारी को मिली Z श्रेणी सुरक्षा, जानें इससे पहले कौनसी कैटेगरी की सुरक्षा थी

254f6923 6f50 41af bae8 897b80bb47c0 शुभेंदु अधिकारी को मिली Z श्रेणी सुरक्षा, जानें इससे पहले कौनसी कैटेगरी की सुरक्षा थी

पश्चिम बंगाल। चुनाव आते ही देश की राजनीति गर्मा जाती है। राजनीतिक पार्टियां एक—दूसरे पर जुबानी हमलों में ही अपनी भड़ास निकाल लेते हैं। लेकिन कभी—कभी बात इतनी आगे बढ़ जाती है कि पार्टियों की रैली में दंगे होने की संभावना रहती है। ऐसा ही कुछ 10 दिसंबर को बंगाल में देखने को मिला था। जहां जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया था। जिसमें भाजपा के दो नेता घायल हो गए थे। इसी बीच अब बंगाल की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है। टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Z श्रेणी सुरक्षा दे दी है। अब शुभेंदु अधिकारी कि सुरक्षा में CRPF के जवान तैनात होंगे। इसके पहले शुभेंदु अधिकारी ने राज्य पुलिस की जेड कैटेगरी की सुरक्षा छोड़ दी थी।

तीन नेताओं को मिल सकती है सुरक्षा-

बता दें कि टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Z श्रेणी सुरक्षा दे दी है। इसके पहले शुभेंदु अधिकारी ने राज्य पुलिस की जेड कैटेगरी की सुरक्षा छोड़ दी थी। इसी की समीक्षा के बाद आईबी ने शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट दी थी। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के तीन और नेताओं को जल्द सुरक्षा मिल सकती है। इसके साथ ही बताते चलें कि 10 दिसंबर को भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर डायमंड हार्बर इलाके में पथराव किया गया था। सूत्रों ने बताया कि इस हमले में विजयवर्गीय और भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को चोटें आई थीं। बता दें कि नड्डा को भी ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मुहैया कराता है और उन्हें भी बुलेट प्रूफ कार यात्रा करने के लिए मिली हुई है।

शुभेंदु अधिकारी ने पिछले हफ्ते दिया था ममता सरकार से इस्तीफा-

वहीं इस हमले में कैलाश विजयवर्गीय घायल हो गए थे। वैसा दोबारा ना हो, इसलिए केंद्र सरकार ने कैलाश विजयवर्गीय को बुलेट प्रूफ कार के साथ Z क्लास की सुरक्षा दी है। हाल ही में शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार से अपना इस्तीफा दे दिया था। वहीं पिछले सप्ताह ममता बनर्जी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले अधिकारी ने पूर्वी मिदनापुर जिले के तामलुक उप-मंडल में पार्टी के बैनरों और झंडों के बिना एक रैली का आयोजन किया। जिसमें उनके समर्थक राष्ट्रध्वज थामे नजर आए।

Related posts

त्रिपुरा और नागालैंड में शानदार जीत से खुश पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जम कर साधा निशाना

Rani Naqvi

मालदा में गरजे योगी, कहा- दो मई के बाद जान की भीख मांगेंगे TMC के गुंडे

Shailendra Singh

विश्वरूपम-2 का ट्रेलर रिलीज, इस अवतार में नजर आएंगे कमल हासन

mahima bhatnagar