featured राजस्थान

105 करोड़ के घोटाले का मामला : असम की निलंबित महिला IAS अजमेर से गिरफ्तार

111 105 करोड़ के घोटाले का मामला : असम की निलंबित महिला IAS अजमेर से गिरफ्तार

 

असम की स्टेट काउंसलिंग ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) में 105 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के मामले में असम की विजिलेंस टीम रविवार देर रात अजमेर पहुंची।

यह भी पढ़े

 

सोनिया गांधी के खिलाफ इलेक्शन कमीशन पहुंची BJP

 

टीम ने अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस की मदद से सोमवार सुबह असम की निलंबित महिला आईएएस सेवाली देवी शर्मा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें सीजीएम कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। फिर असम स्पेशल पुलिस महिला आईएएस सहित तीनों आरोपियों को असम लेकर रवाना हो गई। इनसे इस घोटाले के मामले में पूछताछ की जाएगी। तीनों आरोपी फरारी काटने के लिए अजमेर पहुंचे थे।

दरअसल रविवार देर रात असम की विजिलेंस टीम अजमेर पहुंची। कोतवाली थाना पुलिस से संपर्क किया गया। टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस को घोटाले से संबंधित जानकारी दी गई। आरोपियों के अजमेर होने की सूचना दी गई। सोमवार सुबह असम विजिलेंस टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने लोकेशन के आधार पर जयपुर रोड स्थित होटल क्रॉस लैन से सेवाली देवी शर्मा, दामाद अजीत पाल सिंह और कॉन्ट्रेक्टर राहुल आमीन को गिरफ्तार किया है। इस दौरान वहां पर पुलिस को निलंबित महिला आईएएस की नौकरानी को भी हिरासत में लिया गया। तीनों आरोपी फरारी काटने के लिए अजमेर पहुंचे थे। असम विजिलेंस की स्पेशल टीम इंस्पेक्टर प्रीतम सेकिया के नेतृत्व में अजमेर पहुंची थी। इंस्पेक्टर प्रीतम ने बताया- असम के एजुकेशन इंस्टीट्यूट में लगभग 105 करोड़ के घोटाले में फरारी काट रही महिला आईएएस सेवाली देवी और दो अन्य आरोपियों को अजमेर से गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें अजमेर के सीजेएम कोर्ट में पेश कर यात्रा रिमांड पर लिया गया है।

u 4 1683531499 105 करोड़ के घोटाले का मामला : असम की निलंबित महिला IAS अजमेर से गिरफ्तार

बता दें कि सेवाली देवी शर्मा पर आरोप है कि 2017-2020 के बीच जब वे एससीईआरटी के एग्जीक्यूटिव के रूप में पदस्थ थी। तब उन्होंने सरकार की सहमति के बिना 5 बैंक अकाउंट खुलवाए थे और उन पर कथित रूप से 100 करोड से अधिक के घोटाले किए थे। बताया जा रहा है कि इस घोटाले में उनके दामाद भी शामिल है। जो कि एक कांट्रेक्टर है, आईएएस अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने बिना कोई वर्क आर्डर दिखाएं 105 करोड़ रुपए निकल वाली है।
सेवाली देवी शर्मा 1992 कैडर की अधिकारी है। उनका रिक्रूटमेंट SCS-2010 के तहत हुआ है। उन्होंने बीए और एलएलबी से ग्रेजुएशन किया है। घोटाले के मामले पर अब सरकार सख्ती से जांच कर रही है। इस सिलसिले में फिलहाल स्पेशल टीम अधिकारी से पूछताछ भी कर रही है। इससे पहले मामला उजागर होते ही सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

Related posts

स्टीव ओकीफ के सामने पस्त हुई भारतीय टीम, 333 रनाें से मिली करारी हार

Rahul srivastava

राज्यसभा सीट को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच चल रही वादा खिलाफी करने के आरोप-प्रत्‍यारोप

Shubham Gupta

सीएम नीतीश पीएम मोदी के भोज में शामिल होने के लिए दिल्ली हुए रवाना

Srishti vishwakarma