featured दुनिया देश

सुषमा स्वराज ने कहा- ओसामा को पाकिस्तान के खत की जरूरत नहीं, पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा

susma swaraj, osama ali, visa from pakistan, india

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) के युवक को भारत का वीजा देने के लिए सरताज अजीज की चिट्ठी को मंजूरी दे दी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है कि उस युवक को यहां आने के लिए अनुमित लेनी होगी क्योकि पीओके वाला कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। अब पीओके के इस युवक को पाकिस्तान के पीएम के सलाहकार सरतार अजीज के खत की जरूरत नहीं पड़ेगी। सुषमा स्वराज का मानना है कि पाकिस्तान ने पीओके पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। उनका कहना है कि भारत आने के लिए हम उन्हें वीजा देंगे। और इसके लिए उन्हें अजीज के खत की जरूरत नहीं है।

susma swaraj, osama ali, visa from pakistan, india
sushma swaraj

जानकारी के अनुसार रावलकोट में रहने वाले ओसामा अली को लिवर में ट्यूमर है। उनका इलाज दिल्ली के साकेत में एक प्राइवेट अस्पातल में होना है। ऐसे में भारत आने के लिए पीड़ित के परिवार ने पीएम नवाज शरीफ के सलाहकार अजीज से पत्र लिखा था लेकिन पाकिस्तान की तरफ से उनकी यह गुहार स्वीकार नहीं की गई। ऐसे में उन्होंने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई, उनको वीजा देने के लिए भारत तैयार हो गया है। दिल्ली के साकेत में प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि ओसामा का लिवर खराब हो रखा है और उनका यहां पर लिवर ट्रांसप्लांट होना है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ओसामा के पिता जावेद नाज खान पेशे से वकील हैं। साथ ही वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग के कार्यकर्ता भी हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान के मुकाबले भारत में इलाज कराने में कम खर्चा आएगा इसलिए वह भारत में इलाज कराना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह पाकिस्तान में अपने बेटे का इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं।

Related posts

पश्चिमि उत्तर प्रदेश के दौरे पर सीएम योगी, मेरठ जनपद की विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Shagun Kochhar

वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद भी डॉ.केके अग्रवाल का निधन

pratiyush chaubey

शाहीन बाग में सीएए की वजह से बंद नोएडा-फरीदाबाद सड़क को कुछ देर के लिए खोला गया

Rani Naqvi