मनोरंजन

सुष्मिता सेन ‘आंखें’ के सीक्वल से उत्साहित

sushmita sain सुष्मिता सेन 'आंखें' के सीक्वल से उत्साहित

मुंबई। वर्ष 2002 की हिट फिल्म ‘आंखें’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री और मॉडल सुष्मिता सेन फिल्म का सीक्वल बनाने की बात को लेकर उत्साहित हैं। डिजाइनर रेबेका दीवान के लिए शोस्टॉपर के रूप में गुरुवार को वॉक कर चुकीं अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कहा, “फिल्म का सीक्वल बनने से मैं बेहद खुश हूं क्योंकि यह शानदार फिल्म है। इसकी पटकथा लोकप्रिय मराठी नाटक से लिखी गई। मैं इसका दूसरा सीक्वल देखने के लिए उत्साहित हूं।”

sushmita sain

यह पूछे जाने पर कि क्या इस सीक्वल के लिए उनसे संपर्क किया गया है? इस पर अभिनेत्री ने कहा, “मेरे पास इसके लिए बहुत-ही साधारण जवाब है। मेरा किरदार पहले भाग में ही खत्म हो गया था, क्योंकि वो मर गई थी और अगर निर्माता हॉरर फिल्म बनाना चाहेंगे तभी मैं इसमें आ सकती हूं, लेकिन मैं इसका हिस्सा नहीं हूं इसके लिए मुझे बुरा लग रहा है।” ‘मैं हूं ना’ की अभिनेत्री का भी मानना है कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने देश को सचमुच गौरवान्वित किया है।

 

Related posts

अभिऐश की शादी को हुए 10 साल, ट्विटर पर बोले अभिषेक पता ही नहीं चला

shipra saxena

‘बाहुबली 2’ में और भी ज्यादा खूंखार लुक में दिखेंगे भल्लाल देव

Anuradha Singh

‘पैडमैन’ की शानदार ओपनिंग, पहले दिन कमाए 10.26 करोड़

Rani Naqvi