featured Breaking News देश

मदद मांगने पर सुष्मा स्वराज ता जवाब, ‘भारत अधिकृत कश्मीर जैसी कोई जगह नहीं’

sushma swaraj 2139490 835x547 m मदद मांगने पर सुष्मा स्वराज ता जवाब, 'भारत अधिकृत कश्मीर जैसी कोई जगह नहीं'

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और जिस तरह से वे ट्विटर पर लोगों की मदद करती हैं उसकी तारीफ विपक्ष भी करता है।जिस वजह से वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर से उन्होंने खूब तारीफें मिल रही हैं। एक शख्स ने जब ट्विटर पर मदद मांगी तो सुषमा ने जिस तरह का जवाब दिया उसके लेकर उनकी खूब तारीफ की जा रह है।

 

sushma swaraj 2139490 835x547 m मदद मांगने पर सुष्मा स्वराज ता जवाब, 'भारत अधिकृत कश्मीर जैसी कोई जगह नहीं'

 

शेख अतीक नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर सुषमा को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सुषमा जी मुझे आपकी मदद की जरूरत है। क्या आप कुछ कर सकती हैं मेरे पासपोर्ट की प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के लिए, क्योंकि यह खराब हो गया है। मुझे अपने घर भारत वापस आना है। मेरा स्वास्थ्य सही नहीं है और मैं छात्र हूं, इसलिए ज्यादा खर्च नहीं उठा सकता हूं।’

 

 

विदेश मंत्री से मदद की गुहार लगाने तक तो ठीक था, लेकिन जैसे ही मदद मांगने वाले के प्रोफाइल को देखा गया तो कुछ ऐसा नजर आया कि बाद में यूजर्स को ही अपना प्रोफाइल बदलना पड़ा।

 

दरअसल, यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने लिखा, ‘अगर आप जम्मू और कश्मीर से होते, तो मैं आपकी जरूर मदद करती। लेकिन आपका प्रोफाइल बताता है कि आप ‘भारत अधिकृत कश्मीर’ से हैं। इस तरह की कोई जगह नहीं है।’

 

सुषमा के इस ट्वीट के बाद फौरन यूजर शेख अतीक ने अपना प्रोफाइल बदलकर जगह का नाम जम्मू कश्मीर/मनीला लिखा। जिसके बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं खुश हूं कि तुमने अपने प्रोफाइल में सुधार किया।’ साथ ही, उन्होंने फिलिपिन्स में भारतीय दूतावास से इस शख्स की मदद करने को कहा। उन्होंने लिखा कि जयदीप, यह जम्मू कश्मीर का रहने वाला भारतीय नागरिक है, इसकी मदद करें।

 

यूजर्स के प्रोफाइल में भारत अधिकृत कश्मीर लिखे जाने पर ट्विटर पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। लोगों ने गुस्से में कई कमेंट किये, जिसके बाद अब इस यूजर्स ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है।

Related posts

अब घर बैठे ऑनलाइन मंगवायें गंगाजल

bharatkhabar

शास्त्रीय स्वर लहरियों संग शहीदों के सम्मान में गायन

Shailendra Singh

हत्यारों का हुआ एनकाउंटर तो प्रियंका रेड्डी के पिता ने कही ये बात

Trinath Mishra