featured देश राज्य

सुषमा स्वराज की जापान यात्रा शुरू, इंडिया-जापान रणनीतिक संवाद में लेंगी हिस्सा

sushma swaraj 3 सुषमा स्वराज की जापान यात्रा शुरू, इंडिया-जापान रणनीतिक संवाद में लेंगी हिस्सा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तीन दिवसीय आधिकारिक जापान यात्रा शुरू हो गई है। स्वराज 28 मार्च से 30 मार्च तक जापान में रहेंगी, जहां वे 9वें भारत-जापान विदेश मंत्री स्तरीय रणनीतिक संवाद में हिस्सा लेंगी। सुषमा स्वराज, जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो के साथ इस तीन दिवसीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगी।

sushma swaraj 3 सुषमा स्वराज की जापान यात्रा शुरू, इंडिया-जापान रणनीतिक संवाद में लेंगी हिस्सा

बता दें कि इस दौरान भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बात करेंगे। साथ ही प्रादेशिक एवं वैश्विक मुद्दों पर एक-दूसरे के सहयोग को लेकर भी बात होगी। भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों के एक नए युग की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की साल 2014 में जापान यात्रा शुरू हुई थी। पीएम बनने के बाद मोदी ने अमेरिका या किसी पश्चिमी देश की यात्रा करने के बदले जापान को तरजीह दी थी। उसके बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी भारत आ चुके हैं।

वहीं जापान जाने से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत-जापान द्विपक्षीय संबंध एक नए स्तर पहुंच चुके हैं। भारत में निवेश करनेवाले प्रमुख देशों में अब जापान भी है। जापान मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को वित्तीय एवं तकनीकी संसाधन उपलब्ध करवा रहा है। इतना ही नहीं पिछले साल सितम्बर में इस परियोजना के भूमिपूजन समारोह में खुद जापान के पीएम शिंजो आबे आए थे।

Related posts

 अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में हुआ बम धमाका,तालिबान के चार आतंकी ढेर

rituraj

कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी

Pradeep sharma

पुलवामा मुठभेड़: मेरठ का एक जवान शहीद…ढाई साल का है बेटा

bharatkhabar