featured देश

सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर अपनी आलोचना करने पर सोनम महाजन को किया ब्लॉक

ेहेपसो सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर अपनी आलोचना करने पर सोनम महाजन को किया ब्लॉक

सुषमा स्वराज एक हिंदू-मुस्लिम दंपति को पासपोर्ट जारी करने को लेकर पिछले कुछ दिनों से ट्रोलिंग का लगातार सामना कर रही हैं।बता दें कि ट्रोल्स के खिलाफ अकेली लड़ रहीं सुषमा ने अपनी आलोचना करने के आरोप में सोनम महाजन को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया। सोनम महाजन ने ट्विटर पर सुषमा से सवाल पूछा था। मालूम हो कि सोनम महाजन एक ब्लॉगर हैं। जो खुद को मोदी समर्थक बताती हैं।

 

ेहेपसो सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर अपनी आलोचना करने पर सोनम महाजन को किया ब्लॉक

 

मालूम हो कि सोनम ने ट्वीट किया था कि ये गुड गवर्नेंस देने आए थे। ये लो भाई, अच्छे दिन आ गए हैं। सुषमा स्वराज जी, मैं कभी आपकी फैन थी। और आपके खिलाफ बोलने वालों से लड़ती थी। अब आप प्लीज मुझे भी ब्लॉक कर के इनाम दीजिए। इंतजार रहेगा।


;

सुषमा स्वराज के ब्लॉक करने पर सोनम महाजन ने लिखा कि बहुत शुक्रिया मोहतरमा। जब आपसे कोई तार्किक सवाल करे तो आप यही कर सकती हैं। हमें भी ट्रोल कैटिगरी में डाल दीजिए आपको वोट इसलिए तो दिया था। मैं आपकी अच्छी सेहत की कामना करती हूं।

घटनाक्रम के बाद ब्लॉगर सोनम महाजन ने कहा कि वह सुषमा के इस कदम से दुखी हैं।क्योंकि एक केंद्रीय मंत्री इस तरह से कैसे कर सकती हैं। लोकतंत्र में कोई किसी से सवाल पूछ सकता है। वैसे भी सुषमा ट्विटर पर हर सवाल का जवाब देने के लिए जानी जाती हैं। फिर सुषमा का कहकर ब्लॉक कर देना तानाशाही को दर्शाता है।

‘इंडिया टुडे’ से बातचीत में सोनम महाजन ने कहा कि मैं मोदी समर्थक हूं। और पीएम मोदी देश से लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं। और वो हमेशा मेरी गुडबुक में रहेंगे। साथ ही सोनम ने कहा कि मैं कभी न तो सुषमा की समर्थक थी और ना रहूंगी। फिर ट्विटर पर ब्लॉक से वो मेरी आवाज को नहीं दबा सकतीं।

बता दें कि पासपोर्ट विवाद को लेकर वह पिछले कुछ दिनों से ट्रोल के अभद्र पोस्ट को लाइक कर अपना विरोध प्रदर्शित कर रही थीं। सुषमा ने बीते रविवार को ट्विटर पर एक सर्वेक्षण भी किया था। उन्होंने इसमें यूजर से पूछा था कि क्या वे लोग इस तरह की ट्रोलिंग को मंजूरी देंगे। सुषमा के सोशल मीडिया के सर्वेक्षण में 57 फीसदी नही मे और 43 फीसदी हां में जवाब मिला था।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

Breaking News

विंग कमांडर अभिनंदन ने फिर उड़ाया मिग 21, भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने दिया साथ

Rani Naqvi

भारत बंद: भिंड, मुरैना, ग्वालियर में हिंसक झड़प, तीन लोगों की मौत

lucknow bureua