featured दुनिया देश

सुषमा की लताड़ के बाद तिलमिलाया पाकिस्तान, UN में अलापा कश्मीरी राग

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें अधिवेशन को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को जमकर फटकार लगई। सुषमा स्वराज के तीखे हमले के बाद बौखलाए पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी
पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि

कश्मीर मामले पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि यह अनसुलझा विवाद भारत-पाकिस्तान के बीच स्थायी शांति के रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट है। सुषमा की झिड़की के बाद कुरैशी ने कहा कि भारत ने तीसरी बार पाकिस्तान से बातचीत का अवसर गंवा दिया। सुषमा द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर कुरैशी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के लिए महासभा से इतर मुलाकात करने का एक अच्छा मौका था, लेकिन फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने इसे भी गंवा दिया।

साथ ही पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ हर मुद्दे पर बातचीत करने को तैयार था लेकिन नई दिल्ली ने शांति पर राजनीति को प्राथमिकता देते हुए वार्ता रद्द कर दी। बता दें कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने न्यूयॉर्क में होने वाली महासभा के इतर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की वार्ता का प्रस्ताव रखा था लेकिन पाकिस्तान ने इसे रद्द कर दिया था।

सुषमा की फटकार

सुषमा ने यूएन में कहा कि आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान आतंकवाद पर अपने किए को हमेशा से नकारता आया है। हम अपने पड़ोसी देश के आतंकवाद से पीड़ित हैं। पाकिस्तान मारने वालों की पैरवी करता है। सुषमा ने वार्ता प्रक्रिया को बाधित करने के पाकिस्तान के आरोप को पूरी तरह से झूठ बताते हुए शनिवार को विश्व के नेताओं से सवाल किया कि ‘हत्यारों को महिमामंडित’ करने वाले देश के साथ ‘आतंकी रक्तपात’ के बीच कैसे वार्ता की जा सकती है।

Related posts

उत्तराखंडःनिकाय चुनाव में मत पत्रों में पायी गई गडबड़ी,काशीपुर नगर निगम के वार्डों में हुआ पुनः मतदान

mahesh yadav

शांति निकेतन इंस्टीट्यूशन्स में हुआ बालिका सम्मान समारोह का आयोजन, विधायक सोमेन्द्र तोमर ने बताई सफलता की कुंजी

Aman Sharma

देश के लौह पुरुष की पुण्यतिथि आज, पीएम और गृह मंत्री ने किया नमन

Shagun Kochhar